Advertisement

विकास दुबे की काली कमाई का इंटरनेशनल कनेक्शन, दुबई से थाईलैंड तक इन्वेस्टमेंट

ईडी ने यूपी पुलिस से विकास दुबे की संपत्ति की सूची मांगी है. अपने फाइनेंसर और सबसे विश्वस्त जय बाजपेयी के जरिए विकास दुबे ने अपनी काली कमाई का हिस्सा दुबई और थाईलैंड में निवेश किया था.

लखनऊ स्थित विकास दुबे के घर पर तैनात पुलिस बल (फोटो-PTI) लखनऊ स्थित विकास दुबे के घर पर तैनात पुलिस बल (फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

  • विकास दुबे ने दुबई व थाईलैंड में किया था निवेश
  • नोटबंदी से पहले सूद पर चलाता था नकदी का काम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विकास दुबे की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है. ईडी ने उत्तर प्रदेश पुलिस से विकास दुबे की संपत्ति की सूची मांगी है. विकास दुबे के नाम से लखनऊ में दो बड़े मकान हैं. अपने फाइनेंसर और सबसे विश्वस्त जय बाजपेयी के जरिये विकास दुबे ने अपनी काली कमाई का हिस्सा दुबई और थाईलैंड में निवेश किया था.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के पहले के करीब 6.30 करोड़ रुपये की नगदी को विकास दुबे ने 2% सूद पर चलाया था. बताया जा रहा है कि जय बाजपेयी ने इस 2% को 5% छूट पर मार्केट में दे रखा है. सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे से पुलिस ने कई मामलों में पूछताछ की है. खासकर नेताओं और व्यापारियों के साथ संबंध को लेकर भी पूछताछ हुई है.

विकास के सहयोगी का भी ब्योरा मांगा

इसके अलावा, ईडी ने यूपी पुलिस से विकास दुबे, उसके परिवार के सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल सहयोगियों का भी ब्योरा मांगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे के खिलाफ आपराधिक मामलों की मौजूदा स्थिति की भी जानकारी मांगी है.

जमींदोज हो चुका है किले जैसा मकान

बता दें कि कानपुर में प्रशासन विकास दुबे के किले जैसे घर को जमींदोज कर चुका है. घर को उसी जेसीबी से गिराया गया जिसका पुलिस टीम के घेराव में इस्तेमाल किया गया था. विकास दुबे की कारों को जेसीबी के नीचे कुचला गया था. उसका लखनऊ का एक मकान है, जिसकी जांच प्रशासन कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-विकास दुबे का एनकाउंटरः सबकी अपनी-अपनी पिक्चर

बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एनकाउंटर में शुक्रवार को मार गिराया गया था. उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही एसटीएफ की गाड़ी कानपुर में एंट्री से पहले अचानक रास्‍ते में गाड़ी पलट गई. इस दौरान विकास दुबे ने मौका पाकर एसटीएफ के एक जवान की पिस्टल छी ली और भागने की कोशिश की. इसी दौरान एनकाउंटर शुरू हो गया, जिसमें वो मारा गया.

ये भी पढ़ें-कानपुर शूटआउट: एसटीएफ ने विकास दुबे के साले राजू खुल्लर को किया रिहा

फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे की संपत्तियों की जांच पड़ताल शुरू की है. निदेशालय ने विकास दुबे के सहयोगियों का भी यूपी पुलिस से विवरण मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement