Advertisement

भगोड़े नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, रेड कॉर्नर की प्रक्रिया भी शुरू

रेप और अपहरण के आरोप में फरार चल रहा नित्यानंद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वह पिछले साल कर्नाटक में रेप का केस दर्ज होने के बाद फरार हो गया था.

भगोड़ा नित्यानंद (Courtesy- PTI) भगोड़ा नित्यानंद (Courtesy- PTI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

  • बलात्कार व अपहरण मामले में फरार चल रहा है नित्यानंद
  • गुजरात पुलिस ने अपहरण मामले में दाखिल की चार्जशीट

रेप और अपहरण मामले में फरार चल रहे नित्यानंद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंटरपोल ने गुजरात पुलिस की अपील पर नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. नित्यानंद पिछले साल से फरार चल रहा है. इसके अलावा रेप और अपहरण के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

बुधवार को गुजरात पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा कि पिछले साल कर्नाटक में रेप का केस दर्ज होने क बाद के बाद नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो गया था. गुजरात पुलिस ने नित्यानंद के खिलाफ यह चार्जशीट अहमदाबाद आश्रम से 2 लड़कियों के गायब होने के मामले में दाखिल की है.

क्यों हुआ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

इन लापता लड़कियों ने कोर्ट में जमैका के किंग्सटन से एफिडेविट भी फाइल किया है. अहमदाबाद आश्रम से 2 लड़कियों के गायब होने के बाद पिछले साल नवंबर में नित्यानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अहमदाबाद के पुलिस उपाधीक्षक के. टी. कमरिया ने बताया कि रेप और अपहरण के आरोपी नित्यानंद के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़े- देश से भागे नित्यानंद ने बनाया खुद का हिंदू राष्ट्र, ‘कैलासा’ में मंत्रालय-दफ्तर सबकुछ

Advertisement

ब्लू कॉर्नर नोटिस ऐसे व्यक्ति का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है, जो अपराधी है और लापता है. वहीं, रेड कॉर्नर नोटिस किसी अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जारी किया जाता है. गुजरात पुलिस ने कहना है कि नित्यानंद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हाल ही में गुजरात पुलिस ने नित्यानंद को वांटेड घोषित कर दिया था.

हाल ही में नित्यानंद ने घोषणा की थी कि उसने इक्वाडोर से खरीदे गए द्वीप पर एक हिंदू राष्ट्र-कैलाशा का निर्माण किया है. नित्यानंद का असली नाम राजशेखरन है और वह तमिलनाडु का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement