Advertisement

ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को एक ठगी अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से चार एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही है.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • टीकमगढ़,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को एक ठगी अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से चार एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही है.

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नीतेश भार्गव ने बताया कि ठगी गिरोह अखबारों में घर बैठे पैसे कमाओ का विज्ञापन देकर अपने फोन नंबर पर संपर्क करने को कहता था. जो लोग इनके झांसे में आ जाते थे. उनसे प्रॉसेसिंग फीस के रूप में 2000 रुपये गरीब लोगों के बैंक खातों में जमा करवाने को कहते थे. उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह गिरोह इन गरीब लोगों को 500 रुपये देकर उनका एटीएम कार्ड एक महीने के लिए किराए पर लेते थे. हमने लोगों को ठगने के लिए दो युवकों कुंदन कुमार और अशोक यादव को गिरफ्तार किया है. ये दोनों इस अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. कुंदन को बिहार के पटना और अशोक को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.

भार्गव ने कहा कि एटीएम कार्डों के जरिए ही टीकमगढ़ में पिछले 15 दिन में ही 25 लाख रुपये जमा करके निकाले गए हैं. इन एटीएम कार्ड के जरिए हुए लेनदेन की जांच बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर की जा रही है. 40 सदस्यीय इस गिरोह ने पटना में एक कॉल सेन्टर संचालित कर रखा था, जो फर्जीवाड़े का पूरा काम करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement