Advertisement

IPL पर सट्टेबाजी, दिल्ली में 17, देहरादून में तीन सटोरिए गिरफ्तार

सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले ये सटोरिए बेहद शातिर तरीके से यह काम कर रहे थे. इन्होंने पुलिस से बचने के लिए इलाके के हर गली-चौराहे पर अपने आदमी लगा रखे थे. जो उन्हें वॉकी टॉकी के जरिए पुलिस मूवमेंट की जानकारी देता था.

पुलिस की गिरफ्त में सटोरिए (सांकेतिक फोटो) पुलिस की गिरफ्त में सटोरिए (सांकेतिक फोटो)
तनसीम हैदर/दिलीप सिंह राठौड़
  • नई दिल्ली/देहरादून,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • IPL मैच के दौरान लगा रहे थे सट्टा
  • दिल्ली से 17 सटोरिए गिरफ्तार
  • देहरादून में भी तीन आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच शनिवार को खेले जा रहे IPL मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले 17 सटोरियों को नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन सभी सटोरियों की गिरफ्तारी देवली गांव से हुई है. जहां पर ये सटोरिए IPL मैच के दौरान लोगों को सट्टा खेला रहे थे. उनके पास से 81,100 रुपये कैश, आधा दर्जन वॉकी टॉकी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, टाटा स्काई, इंटरनेट राउटर, प्लेइंग कार्ड, जुआ चार्ट बरामद हुए हैं.

Advertisement

इसके अलावा सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले ये सटोरिए बेहद शातिर तरीके से यह काम कर रहे थे. इन्होंने पुलिस से बचने के लिए इलाके के हर गली-चौराहे पर अपने आदमी लगा रखे थे. जो उन्हें वॉकी टॉकी के जरिए पुलिस मूवमेंट की जानकारी देता था. लॉकडाउन के बाद IPL शुरू होने के बाद से यह गिरोह भी सक्रिय हो गया था. पुलिस को इस रैकेट की सूचना मिली, जिसके बाद नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम देवली पहुंच गई. जहां पर अलग-अलग मॉड्यूल के सटोरिए IPL मैच पर सट्टा लगवा रहे थे. 

नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने प्लान बनाकर लगभग 9.40 बजे छापेमारी की और 17 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया.   

देहरादून में सट्टेबाजी के तीन आरोप गिरफ्तार 
देहरादून के बैंड बाजार खुड़बुड़ा में घर पर चल रही IPL सट्टेबाजी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके से 25 लाख की नकदी सहित सट्टा लगाने का अन्य सामान भी बरामद किया है. सट्टेबाजी का यह खेल आरोपी अजय जयसवाल के घर पर चल रहा था. जयसवाल पहले भी सट्टेबाजी और जुआ खेलाने के आरोप में जेल जा चुका है. 

Advertisement

पुलिस ने जब छापेमारी की तब चार लोग घर में बैठे थे और ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा लगाने का काम करते थे, पुलिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर आगे काम कर रही है.  

बता दें, हाल ही में एसटीएफ द्वारा भी IPL सट्टेबाजी में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement