Advertisement

'हां, पाकिस्तान में ही है डॉन', पुलिस से बोला दाऊद इब्राहिम का भाई

ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि इकबाल ने उन्हें बताया है कि भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद पाकिस्तान के कराची में है. आपको बता दें कि ठाणे पुलिस ने कास्कर को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

इकबाल कास्कर ने पुलिस को बताया दाऊद का पता इकबाल कास्कर ने पुलिस को बताया दाऊद का पता
मोहित ग्रोवर
  • मुंबई,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

''हां, दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है''. ठाणे क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दाऊद के भाई इकबाल कास्कर ने पुलिस के सामने इस बात को कबूल किया है. ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि इकबाल ने उन्हें बताया है कि भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद पाकिस्तान के कराची में है. आपको बता दें कि ठाणे पुलिस ने कास्कर को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

इसलिए गिरफ्तार हुआ कास्कर

ये घटना 2016 की है. एक बिल्डर को धमकी भरा कॉल आया और उससे चार फ्लैट की फिरौती मांगी गई. डर की वजह से बिल्डर ने पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया. वसूली के खिलाफ काम करने वाले ठाणे क्राइम ब्रांच सेल को जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद इकबाल कास्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

शिकंजे में आ रहा है दाऊद

बता दें कि हाल ही में दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन स्थित कई प्रॉपर्टी जब्त की गई थीं. साथ ही दाऊद के अलग अलग नामों और ठिकानों की लिस्ट भी जारी की गई थी. भारतीय एजेंसियों ने दाऊद की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई को उसे कमजोर करने और उसकी गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ने के तौर पर देखा था.

पुलिस को चकमा देने की तैयारी में था कास्कर

Advertisement

कास्कर को गिरफ्तार करने का ऑपरेशन को अंजाम देने वाले प्रदीप शर्मा ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा- हम लंबे समय से इकबाल पर नजर रख रहे थे. वह लगातार ठिकाने बदल रहा था. कुछ दिन पहले वह महाराष्ट्र के रत्नागिरी में अपने गांव चला गया था.

फिर भी नागपाड़ा में हसीना के घर के बाहर हमने 24 घंटे के लिए आदमी लगाया था. खाना कौन देता है? चाय कौन लेकर जाता है? सब पर नजर थी. जिस रात ऑपरेशन हुआ था, कुछ देर पहले ही डिलेवरी मैन ने उसे खाना पहुंचाया था. इसलिए हम श्योर थे कि वह घर के अंदर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement