Advertisement

ISIS ने अपने ही लड़ाकों को जिंदा जलाया

फॉक्स न्यूज डॉट कॉम के अनुसार, मोसुल शहर के निवासियों ने दावा किया कि रमादी पर इराकी सुरक्षा बलों के कब्जा करने के बाद कई जेहादियों को जिंदा जलाया गया. सभी लड़ाकों को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया गया. इसके बाद उनको जलाकर मार दिया गया.

रमादी शहर हाथ से जाने के बाद ISIS को तगड़ा झटका रमादी शहर हाथ से जाने के बाद ISIS को तगड़ा झटका
मुकेश कुमार/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट दुनिया भर में कहर बरपाने के साथ ही अपने लड़ाकों के साथ क्रूरता कर रहा है. रमादी शहर में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों हारे लड़ाकों को ISIS ने सरेआम जिंदा जला दिया. रमादी शहर हाथ से जाने के बाद ISIS को तगड़ा झटका लगा है.

फॉक्स न्यूज डॉट कॉम के अनुसार, मोसुल शहर के निवासियों ने दावा किया कि रमादी पर इराकी सुरक्षा बलों के कब्जा करने के बाद कई जेहादियों को जिंदा जलाया गया. सभी लड़ाकों को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया गया. इसके बाद उनको जलाकर मार दिया गया.

Advertisement

मोसुल पर कब्जे की कोशिश में इराक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़ाई में हारे हुए आईएस आतंकियों को सजा दी गई है. रमादी में लड़कर जान नहीं गंवाने के कारण उनको मौत के घाट उतारा गया है. रमादी पर नियंत्रण हासिल करने के बाद इराक सरकार अब मोसुल को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है.

इस्लामिक स्टेट के लिए बड़ा झटका
बताते चलें कि पिछले साल मई महीने में इस्लामिक स्टेट ने अनबार प्रांत की राजधानी रमादी पर कब्जा कर लिया था. इराकी सुरक्षा बलों की ओर से इस शहर को फिर से अपने नियंत्रण में लेना आईएस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इससे संगठन बौखलाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement