Advertisement

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने PM मोदी और पर्रिकर को दी धमकी!

गोवा में मिले एक गुमनाम पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को आईएसआईएस की तरफ से मारने की धमकी दी गई है.

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला एटीएस को सौंप दिया है धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला एटीएस को सौंप दिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • पणजी,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने गोवा में एक गुमनाम पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है.

गोवा पुलिस ने इस पत्र की कॉपी राज्य के सभी पुलिस थानों को भेज दी है. साथ ही यह मामला आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के हवाले कर दिया गया है.

गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह राज्य सचिवालय को एक धमकी भरा पोस्टकार्ड मिला था. जिसके फौरन बाद गोवा पुलिस हरकत में आ गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस की सभी एजेंसियां इस धमकी भरे पत्र की जांच कर रही हैं. जल्द ही इस पत्र के स्रोत को खोज लिया जाएगा.

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पोस्टकार्ड के निचले भाग में आईएसआईएस लिखा हुआ है. पत्र में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाए जाने के प्रति नाराजगी जताई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement