Advertisement

ISIS के छुड़ाए छक्के, छीने गए कई इलाके

इराकी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आंतकवादियों से भीषण लड़ाइयां लड़ीं हैं. इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर के हीत शहर में सुरक्षा बलों ने लड़ाई के दौरान आईएस के कब्जे से काफी इलाके आजाद करा लिए हैं. इसमें करीब 35 आईएस आतंकवादी मारे गए और उनके कई वाहन बर्बाद हो गए हैं.

इस्लामिक स्टेट का विनाश जारी इस्लामिक स्टेट का विनाश जारी
मुकेश कुमार/BHASHA
  • रमादी,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

इराकी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आंतकवादियों से भीषण लड़ाइयां लड़ीं हैं. इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर के हीत शहर में सुरक्षा बलों ने लड़ाई के दौरान आईएस के कब्जे से काफी इलाके आजाद करा लिए हैं. इसमें करीब 35 आईएस आतंकवादी मारे गए और उनके कई वाहन बर्बाद हो गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा बल और सुन्नी जनजातीय लड़ाके संयुक्त रूप से हीत शहर से आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए आक्रामक अभियान जारी रखे हुए हैं. यह शहर राजधानी बगदाद से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लड़ाई में सुरक्षा बल के आठ जवान भी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी नेतृत्व में गठबंधन सेना के विमानों के समर्थन से सुरक्षा बलों ने भीषण लड़ाई के बाद जुहोर, कदसियाह जिलों और हीत जिले के पश्चिमी भाग शुहादा पर कब्जा कर लिया. हीत शहर में हजारों नागरिक फंसे हुए थे. उन्हें निकलने का मौका देने के लिए विगत कुछ दिनों से सुरक्षा बलों ने अपना अभियान धीमा कर दिया था.

ईरान में मारे गए IS के 22 आतंकवादी
ईरान के पश्चिमी अनबर प्रांत में संघर्षो और बम हमलों के बीच आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 22 आतंकवादियों को मार गिराया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि आईएस के नियंत्रण से रमादी के मुक्त होने के बाद हजारों परिवार अपने घरों को लौट आए हैं.

कई शहरों में मजबूत हुई सेना की पकड़
जानकारी के मुताबिक, आईएस को बगदाद से 160 किलोमीटर दूर स्थित हीत शहर से खदेड़ने के लिए चलाए गए अभियान में सुरक्षा बल के जवान और सहयोगी अर्धसैनिक सुन्नी लड़ाके संघर्ष कर रहे हैं. अल-काला और उम्मल जिलों पर कब्जा जमाने के बाद सेनाओं की हीत पर पकड़ अधिक मजबूत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement