Advertisement

बांग्लादेशः 8 दिन में ISIS का तीसरा बड़ा हमला, 6 की मौत, 40 घायल

बांग्लादेश के सिलहट शहर में इस्लामी आतंकवादियों के कब्जे वाली एक इमारत के बाहर हुए दो बड़े धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई. इस आतंकी हमले में एक शीर्ष खुफिया अधिकारी सहित 40 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है.

पिछले 8 दिन में IS ने किया तीसरा बड़ा हमला पिछले 8 दिन में IS ने किया तीसरा बड़ा हमला
राहुल सिंह
  • सिलहट,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

बांग्लादेश के सिलहट शहर में इस्लामी आतंकवादियों के कब्जे वाली एक इमारत के बाहर हुए दो बड़े धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई. इस आतंकी हमले में एक शीर्ष खुफिया अधिकारी सहित 40 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला धमाका शनिवार शाम करीब 7 बजे उस पांच मंजिला इमारत से 400 मीटर की दूरी पर हुआ, जहां आतंकवादी छुपे हुए थे. इस धमाके में भीड़ को निशाना बनाया गया था. आतंकियों को खदेड़ने के लिए वहां ट्वाइलाइट अभियान चलाया गया.

Advertisement

एक घंटे बाद हुआ दूसरा धमाका
दूसरा विस्फोट पहले विस्फोट के ठीक एक घंटे के बाद इमारत के सामने हुआ. इस हमले में दो पुलिस अधिकारियों सहित छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो पुलिस इंस्पेक्टर व चार आम नागरिक शामिल हैं, जिनमें से दो कॉलेज छात्र थे. आईएस ने अपने अखबार अमाक के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

ISIS के निशाने पर थे सुरक्षाबल
अमाक के अनुसार, यह हमला सुरक्षाबलों को निशाने पर रखकर किया गया था. पिछले आठ दिन में यह तीसरा हमला है, जिसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है. रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के खुफिया विंग के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल अबुल कलाम इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए ढाका भेज दिया गया है.

सरेंडर करने के बजाय खुद को बम से उड़ाया
घायल हुए एक शख्स ने बताया कि दूसरा धमाका तब हुआ जब आरएबी और पुलिसकर्मी पहले धमाके के बाद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. बताते चलें कि 16 मार्च को बांग्लादेश के चटगांव शहर में आत्मघाती हमले में तीन आतंकवादी मारे गए थे. यहां दो आतंकवादियों से बार-बार आत्मसमर्पण के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने की बजाय खुद को बम से उड़ा लिया.

Advertisement

महिला आतंकवादी भी शामिल
हमले में तीसरी आतंकवादी एक महिला थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद 18 मार्च को बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने एक जांच चौकी पार करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया. वहीं 17 मार्च को भी आरएबी के एक शिविर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था. ये हमला ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित आरएबी के शिविर के अंदर हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement