Advertisement

भारत में आतंकी गतिविधियां तेज कर सकता है ISIS

बगदादी के मरने की भले ही अपुष्ट खबर आ रही है, लेकिन उसके लड़ाके अब भी भारत के लिए खतरा बने हुए है. दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन अब पड़ोसी देशों सहित भारत के अंदर भी अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. उससे जुड़े लोंग देश के अंदर अपनी आतंकी गतिविधियां तेज कर सकते हैं.

भारत के लिए खतरा बना ISIS भारत के लिए खतरा बना ISIS
मुकेश कुमार/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बगदादी के मरने की भले ही अपुष्ट खबर आ रही है, लेकिन उसके लड़ाके अब भी भारत के लिए खतरा बने हुए है. दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन अब पड़ोसी देशों सहित भारत के अंदर भी अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. उससे जुड़े लोंग देश के अंदर अपनी आतंकी गतिविधियां तेज कर सकते हैं.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, बंगलादेश और मालदीव में हाल के दिनों में बढ़ रही ISIS की गतिविधियों की समीक्षा की गई है. इसमें कहा गया है कि ISIS से जुड़े लोग भारत में अपनी गतिविधियों तेज कर सकते हैं. पड़ोस में ISIS की गतिविधियां बढ़ने की जानकारी मिली है. इससे देश में इसके प्रभाव की आशंका बढ़ गई है.

सूत्रों के मुताबिक, मालदीव से करीब 250 लोग ISIS में शामिल होने गए हैं. उनमें से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग इराक-सीरिया में लड़ते हुए मारे गए हैं. जानकारी ये भी मिली है कि मालदीव के करीब 30-35 लोग ISIS के कब्जे वाले क्षेत्रों से स्वदेश लौटे हैं, जो साइबर हब के जरिए भारतीय युवाओं को आकर्षित कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, ऐसे ही लोगों का एक ग्रुप चैटिंग एप KIK के जरिए भारतीय युवाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. ISIS ने बांग्लादेश में भी तेजी से अपना सिर उठाया है. एक दर्जन से ज्यादा बांग्लादेशी युवक ISIS में शामिल होकर इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं. उनमें से एक कथित तौर पर मारा गया है.

खुफिया एजेंसियों के हवाले से ये भी खबर है कि बंग्लादेश में ISIS से जुड़े आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 6 महीने के दौरान आईएसआईएस समर्थित आतंकी गुटों ने अल्पसंख्यक समुदाय के 16 लोगों की हत्या कर दी. एक साल के अंदर अल्पसंख्यकों पर 21 हमले किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement