Advertisement

जबलपुर: रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, ATM से पकड़ा गया आरोपी

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक रिजॉर्ट में हुई युवती की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. उसे राजस्थान के सिरोही में बस से गिरफ्तार किया गया है. वो लगातार युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था.

युवती की हत्या करने वाला गिरफ्तार युवती की हत्या करने वाला गिरफ्तार
धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक रिसॉर्ट में हुई युवती की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिसॉर्ट में बीते 8 नवंबर को युवती का शव मिला था. आरोपी का असली नाम हेमंत भदाड़े है. वह युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था.  

पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से सिरोही से गिरफ्तार किया है. वह मृतका के इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार अपडेट दे रहा था. अभिजीत पाटीदार के नाम की गलत आईडी से होटल में रह रहा था, जबकि उसका सही नाम हेमंत भदाड़े है. आरोपी लगातार युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था. उसने एक लाख 52 हजार रुपये एटीएम से निकाले.  

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार इधर से उधर हो रहा था. वह पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर गया. वहां से महाराष्ट्र के नागपुर, हिमाचल, चंडीगढ़ और उसके बाद अजमेर पहुंचा. आरोपी ने जब अजमेर में ATM से पैसे निकाले तो आरोपी को लोकेशन का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के सिरोही से बस में ही पकड़ लिया. 

आरोपी ने बनाया था वीडियो

युवती के प्रेमी ने हत्या के बाद वीडियो बनाया और युवती की बेवफाई की दुहाई देकर कत्ल की बात कबूल की. उसने युवती को भी जिम्मेदार ठहराया कि वह उसे ब्लैकमेल करती थी. फिर उसने वीडियो को प्रेमिका के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड कर दिया. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद आरोपी युवक ने यह वीडियो डिलीट भी कर दिया. 
 

बीते 8 नवंबर को रिजॉर्ट में मिला था शव 

Advertisement

बीते 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के जबलपुर के तिलवाराघाट थाना स्थित मेखला रिजॉर्ट में युवती का शव मिला था. युवती यहां अपने बॉयफ्रेंड अभिजीत पाटीदार के साथ रुकने आई थी. हत्या का शक भी उसके बॉयफ्रेंड पर ही था क्योंकि कमरे में दोनों साथ गए थे लेकिन उसके बाद युवक कमरा बंद कर चला गया था. काफी देर तक युवती ना अपने रूम से निकली और ना ही उसने कुछ खाने का ऑर्डर दिया. तो रिजॉर्ट के स्टाफ को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मास्टर चाबी से रूम का दरवाजा खोला तो अंदर खून से सनी युवती की लाश पड़ी हुई थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement