Advertisement

2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस: 4 आरोपी दोषी करार, 71 लोगों की गई थी जान

2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस में फैसला सुना दिया गया है. 11 साल से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद अब इस मामले में चार आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस में चार दोषी (फाइल फोटो) 2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस में चार दोषी (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

  • 2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस में फैसला
  • चार आरोपियों को कोर्ट ने दिया दोषी करार

2008 जयपुर बम ब्लास्ट केस में आज फैसला सुना दिया गया है. 11 साल से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद अब इस मामले में चार आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. आरोपियों को UAPA के तहत अलग-अलग धाराओं में दोषी माना गया है. वहीं एक आरोपी को बरी कर दिया गया है.

Advertisement

जयपुर बम ब्लास्ट में आज पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को दोषी करार दिया है और एक आरोपी को बरी कर दिया है. इस मामले की सुनवाई में विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने फैसला सुनाया.

मामले में शाहबाज हुसैन को बरी किया गया है. वहीं मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और सलमान को दोषी करार दिया गया है. पांचों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं इनके तीन साथियों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

दरअसल 2008 में हुए इस सीरियल बम ब्लास्ट के बाद राजस्थान सरकार ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड़ (एटीएस) का गठन किया था. इस मामले में जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर समेत कई जगहों पर धमाके हुए थे.

Advertisement

क्या है मामला?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सीरियल बम धमाके हुए थे. अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार धमाकों से पुरा जयपुर ही दहल उठा था. इस मामले में 71 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 176 लोग घायल हो गए थे. जयपुर ब्लास्ट मामले में एटीएस ने 11 आतंकियों को नामजद किया था.

इस मामले में पांच आरोपियों को एटीएस राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं हैदराबाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो आंतकियों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी एक आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं तीन आरोपी मामले में अभी भी फरार है. इसके अलावा दो आरोपियों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement