Advertisement

CCD में बनाया था कॉक्रोच का वीडियो, स्टाफ ने कर दिया छेड़छाड़ का केस

बीते कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर जयपुर के एक कैफे काफी डे (CCD) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक सीसीडी के फ्रिज के अंदर दिख रहे कॉक्रोच की वीडियो बना रहा है. वह स्टाफ से इस मसले पर सवाल जवाब करता दिखता है. लेकिन इसी दौरान सीसीडी की एक महिलाकर्मी वीडियो बनाने वाले युवक को जोरदार तमाचा मारती है. महिलाकर्मी थप्पड़ मारते वक्त युवक पर उसकी वीडियो बनाने का आरोप लगाती है. अब पुलिस ने उसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने कॉक्रोच की वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने कॉक्रोच की वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बीते कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर जयपुर के एक कैफे काफी डे (CCD) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक सीसीडी के फ्रिज के अंदर दिख रहे कॉक्रोच की वीडियो बना रहा है. वह स्टाफ से इस मसले पर सवाल जवाब करता दिखता है. लेकिन इसी दौरान सीसीडी की एक महिलाकर्मी वीडियो बनाने वाले युवक को जोरदार तमाचा मारती है. महिलाकर्मी थप्पड़ मारते वक्त युवक पर उसकी वीडियो बनाने का आरोप लगाती है. अब पुलिस ने उसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

CCD में कॉक्रोच होने का वीडियो वायरल
एक मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर कैफे काफी डे की जमकर आलोचना हुई. घटना के कुछ दिनों बाद ही कैफे काफी डे ने अपना वो स्टोर बंद कर दिया है. लेकिन लगभग दस दिनो बाद इस घटना में एक नया ट्विस्ट आ गया है.

पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा
कॉक्रोच का वीडियो बनाने और थप्पड़ खाने वाले युवक पर ही अब कैफे की महिला स्टाफ़ ने संगीन धाराओं में छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है. जयपुर के मानक चौक पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अर्पण वर्मा पर दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद अर्पण की तलाश की जा रही है.

उठ रहे हैं कई सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कॉक्रोच वाली वीडियो के बाद कैफे कॉफी डे की जमकर किरकिरी हुई थी. लेकिन बुधवार को दर्ज हुई एफआईआर के बाद जहां एक तरफ वीडियो बनाने वाला युवक गायब है. हालांकि आरोपी से जुड़े लोगों का कहना है कि युवक को फंसाया जा रहा है. वहीं कई लोग 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराने की बात पर हैरानी जता रहे है.

Advertisement

कहां है CCD की सीसीटीवी फुटेज?
इस पूरे मामले की सीसीटीवी अब तक सामने नही आई है. जाहिर है वहां लगे सीसीटीवी कैमरो में सब कुछ कैद हो गया होगा. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज से सब कुछ साफ हो सकता है. लेकिन अभी तक उस फुटेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

माफी मांगने के बजाए मारा थप्पड़
सोशल एक्टिविस्ट दीपिका भारद्वाज का कहना है अर्पण के साथ जो हुआ वो बहुत शर्मनाक बात है, एक कन्ज्यूमर CCD जाता है. वहां उसे कॉक्रोच दिखते है फ्रिज में तो उसने उस चीज की बस वीडियो बनाई, लेकिन वहां के स्टाफ ने माफी मांगने के बजाए उल्टा उसको थप्पड़ मारा.

अर्पण ने जब इन सब चीजों को सोशल मीडिया पर वायरल किया तो माफी मांगने के बजाए CCD ने अर्पण पर झूठा मामला दर्ज करा दिया और उस पर दबाव बनाया जा रहा है. वहां लगे सीसीटीवी में सबकुछ कैद होगा, उसको निकाला जाए. अर्पण ने जो वीडियो बनाया है, उसमें साफ दिख रहा है कि उसने रिस्पेक्ट से स्टाफ को बोला, जवाब में स्टाफ ने थप्पड़ मार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement