Advertisement

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर करता था अवैध वसूली, बसपा से लड़ा था चुनाव

Fake Police Officer आरोपी बनवारी लाल बैरवा हर दिन पुलिस की वर्दी पहनकर सुबह चार बजे टूटी पुलिया से अंदर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ा हो जाता था. और वहां से निकलने वाले सभी बजरी के ट्रैक्टरों से पांच सौ रुपये अवैध तरीके से वसूलता था.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (सांकेतिक चित्र) पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (सांकेतिक चित्र)
परवेज़ सागर
  • जयपुर,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बजरी की सप्लाई करने वाले ट्रेक्टर ट्रॉली चालकों को अपना शिकार बनाता था. उन्हें धमकाकर अवैध वसूली करता था. आरोपी ठग हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है.

जयपुर पुलिस ने मुहाना थाना क्षेत्र से 29 वर्षीय आरोपी बनवारी लाल बैरवा को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह जाखड ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को बजरी ट्रैक्टर वालों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी. उसी के आधार पुलिस ने रामपुरा मोड़ पर टूटी पुलिया के पास से आरोपी बनवारी लाल बैरवा को धर दबोचा.

Advertisement

उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके पास से तीन स्टार के साथ पुलिस की वर्दी, 3100 रुपये नगद और एक मोटर साइकिल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक जिले की निवाई—पीपलू विधानसभा सीट बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुका है.

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपी हर दिन सुबह चार बजे टूटी पुलिया से अंदर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से निकलने वाले सभी बजरी के ट्रैक्टरों से पांच सौ रुपये अवैध तरीके से वसूलता था और अवैध वसूली का काम पिछले तीन चार महीनों से कर रहा था. उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement