Advertisement

जालंधर पुलिस ने हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार, 33 लाख रुपए और 12 हजार यूरो जब्त

जालंधर देहात पुलिस ने फिल्लौर के पास लगाए गए हाईटेक नाके पर एक हवाला कारोबारी को पकड़ा है. व्यापारी के पास से 33 लाख रुपए और 12 हजार यूरो बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी सूचना ईडी को दे दी और सारी करेंसी उनको सौंप दी है.

पुलिस ने हवाला कारोबारी को दबोचा पुलिस ने हवाला कारोबारी को दबोचा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

जालंधर देहात पुलिस ने फिल्लौर के पास लगाए गए हाईटेक नाके पर एक हवाला कारोबारी को पकड़ा है. व्यापारी के पास से 33 लाख रुपए और 12 हजार यूरो बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी सूचना ईडी को दे दी और सारी करेंसी उनको सौंप दी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए फिल्लौर के डीएसपी देविंदर सिंह अतरी ने बताया कि थाना फिल्लौर के प्रभारी सुक्खा सिंह और उनकी टीम ने सतलुज पुल पर हाईटेक नाकाबंदी के दौरान बसों की चेकिंग करते हुए सुरिंदर सिंह पुत्र जगत सिंह वासी फगवाड़ा को 33.66 लाख रुपए की भारतीय करेंसी और 12 हजार यूरो के साथ पकड़ा है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही ईडी विभाग के अधिकारी जगमिन्दर पाल सिंह ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर राशि जब्त कर ली. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह फगवाड़ा में मनी चेंजर के पास काम करता है. पकड़ी गई राशि हवाला कारोबार की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पिछले साल जनवरी में हवाला का पैसा विदेश ले जाते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस को गिरफ्तार किया था. हवाला के आरोप में गिरफ्तार एयरहोस्टेस देवश्री कुलश्रेष्ठ की एक साल पहले ही शादी हुई थी. शादी के छह महीने बाद वह हवाला के धंधे से जुड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement