Advertisement

खुलासा: रेप आरोपी को फंसाने के लिए मारी गई थी महिला को गोली

दिल्ली के जामिया इलाके में महिला पर गोली मारकर घायल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया. यह खुलासा किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दरअसल जिस महिला को गोली मारी गई थी, उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप हुआ था. आरोपी साजिद के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन वह फरार चल रहा था.

दिल्ली के जामिया इलाके में हुई थी वारदात दिल्ली के जामिया इलाके में हुई थी वारदात
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

दिल्ली के जामिया इलाके में महिला पर गोली मारकर घायल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया. यह खुलासा किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दरअसल जिस महिला को गोली मारी गई थी, उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप हुआ था. आरोपी साजिद के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन वह फरार चल रहा था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बस इसी बात का फायदा उठाकर साजिद के दुश्मनों ने एक सनसनीखेज साजिश रच डाली. इस मामले में पहले पकड़ा गया एक आरोपी फैजल जो कभी पूर्व राज्य सभा सांसद का ड्राइवर था, उसका साजिद से प्रॉपर्टी विवाद था. फैजल ने प्लान बनाया कि यदि रेप पीड़िता या उसकी मां पर हमला किया जाए, तो शक साजिद पर जाएगा.

साजिश के तहत फैजल ने अपने साथी इकबाल और वसीम के साथ रेप की शिकार लड़की की मां को जान से मारने का प्लान बनाया. इसी प्लान के तहत जामिया इलाके में महिला को गोली मारी गई, लेकिन महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी जान बच गई. इसके बाद ही सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ और सभी आरोपी पकड़ लिए गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement