Advertisement

सेना को एलओसी के पास मिला हथियारों का जखीरा

सेना ने आतंकियों की कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें खदेड़ दिया था. इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया था. माना जा रहा है कि बरामद किया गया हथियारों का जखीरा, उन्ही आतंकियों का हो सकता है.

सेना के जवान अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं सेना के जवान अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास से सेना के जवानों ने हथियार और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है. यह बरामदगी सेना ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान की है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक बुधवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया था. इस दौरान सेना का एक जवान घायल भी हो गया था.

Advertisement

उसके बाद ही सेना ने जम्मू-कश्मीर के झांझर इलाके में खोज अभियान शुरू किया था. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान एलओसी के पास से सेना के दस्ते ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक बड़े वन क्षेत्र को घेर लिया है. वहां घने जंगल में कोई आतंकवादी छिपा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए खोज अभियान जारी है. एलओसी के आस-पास भी गश्त बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement