Advertisement

बिहार: राज्यसभा सांसद के घर पर बम फेंका, बॉडीगार्ड सहित 4 घायल

बिहार के भागलपुर में जेडीयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर अज्ञात अपराधियों ने बम फेंका है. इसमें उनके एक बॉर्डीगार्ड सहित चार लोगों के घायल होने की सूचना है. बम हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

बिहार के भागलपुर की घटना बिहार के भागलपुर की घटना
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

बिहार के भागलपुर में जेडीयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर अज्ञात अपराधियों ने बम फेंका है. इसमें उनके एक बॉर्डीगार्ड सहित चार लोगों के घायल होने की सूचना है. बम हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर हम फेंकने के बाद अज्ञात अपराधी फरार हो गए. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांसद के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हो सके.

Advertisement

पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है. माना जा रहा है कि स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर कुछ आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. सांसद के पति मो. नसीमुद्दीन और मोहल्ला कमेटी के मो. सकिन के बीच पिछले कई वर्षो से कमेटी के सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा था.

इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हुई है. 15 दिन पहले भी दोनों गुटों में झड़प हुई थी. लोग इसी विवाद में बमबाजी होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement