Advertisement

दिल्लीः आयकर विभाग की रेड के बहाने उड़ाए लाखों के गहने

देश की राजधानी दिल्ली में आयकर विभाग की रेड के नाम पर गुजरात की एक जूलरी कंपनी के कर्मचारियों से दिनदहाड़े 43 लाख रुपये के गहने ठग लिए गए. चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात बीती 30 दिसंबर की है लेकिन जूलरी कंपनी के मालिक ने मंगलवार को इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

देश की राजधानी में आयकर विभाग के छापे का दिखावा करके गुजरात की एक जूलरी कंपनी के कर्मचारियों से दिनदहाड़े 43 लाख रुपये के गहने ठग लिए गए. चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात बीती 30 दिसंबर की है लेकिन जूलरी कंपनी के मालिक ने पुलिस को कल इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ठगी की यह वारदात दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड की है. जहां ठगों ने इन्कम टैक्स अधिकारी बनकर फर्जी छापा मारा और गुजराती जूलरी कंपनी के कर्मचारियों से गहनों के 11 में से दो पार्सल लेकर फरार हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद से इन्कम टैक्स और पुलिस के नाम पर फर्जी रेड करके लाखों-करोड़ों का कैश और जूलरी ठगने और लूटने के कई वारदातें हो चुकी हैं.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जूलरी कंपनी के 42 वर्षीय कर्मचारी दीपक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. दीपक का कहना है कि उनकी कंपनी गुजरात और मुंबई से गहनों की डील करती है. वह कंपनी के काम के लिए 10 सालों से दिल्ली में ही रहते हैं.

एफआईआर लिखाने में देरी करने के बारे में दीपक ने कहा कि उनके मालिक ने कहा था कि वह दिल्ली आकर खुद पुलिस को शिकायत देंगे. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement