Advertisement

झारखंडः चतरा में पत्रकार का पहले अपहरण फिर कर दी निर्मम हत्या

झारखंड में एक पत्रकार की निर्मम हत्या कर दी गई है. परिजनों की शिकायत है कि पत्रकार चंदन नक्सलियों के खिलाफ लगातार लिखते थे जिस कारण नक्सली उनसे बेहद खफा थे और उन्होंने उनकी हत्या कर दी.

चतरा में पत्रकार चंदन की हत्या (फोटो-धरमबीर सिन्हा) चतरा में पत्रकार चंदन की हत्या (फोटो-धरमबीर सिन्हा)
धरमबीर सिन्हा/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • रांची,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

झारखंड के चतरा जिले के एक दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी का पहले अपहरण फिर जंगल में पीट-पीटकर निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव इलाके से पत्रकार का शव बरामद किया जा चुका है. चंदन पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव के रहने वाले थे और वह दैनिक 'आज' अखबार के पत्थलगड्डा प्रखंड के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे.

Advertisement

चश्मदीदों का कहना है कि इलाके के मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन बीती रात लगभग 8 बजे पत्थलगड्डा चौक पर देखे गए थे. वहीं से कुछ लोग उन्हें अपनी मोटरसाइकिल से ले गए. उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण करके उन्हें जंगल में ले जाया गया है.

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन रात में ही जंगल में निकल गए. खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में वह जख्मी हालत में मिले जिसके बाद उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चंदन के शरीर में गंभीर चोट और मारपीट के भी निशान मिले हैं. परिजनों ने सिमरिया के नक्सली संघटन टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू पर हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि पत्रकार चंदन को नक्सल विरोधी खबर प्रकाशित करने के कारण धमकी मिल रही थी. घटनास्थल पर पहुंचे चतरा एसपी अखिलेश बरियार ने कहा कि मामले की जांच एसआईटी करेगी. हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर सभी तकनीकी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement