Advertisement

रांचीः 10 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

झारखंड पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब दस लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली प्रकाश उरांव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. प्रकाश के हथियार डाल देने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

प्रकाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं प्रकाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं
परवेज़ सागर
  • रांची,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

झारखंड पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब दस लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली प्रकाश उरांव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. प्रकाश के हथियार डाल देने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

नक्सली प्रकाश उरांव झारखंड पुलिस के ऑपरेशन नई दिशा के तहत रांची के डीआईजी के सामने सरेंडर किया. दीपक उर्फ प्रकाश भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा था. रांची रेंज के डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकार के कार्यालय में आकर उसने विधिवत सरेंडर किया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दीपक उर्फ प्रकाश उरांव भाकपा माओवादी संगठन में जोनल कमांडर रैंक पर था. उस पर सरकार ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी. वह भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकरण के साथ रहा करता था.

प्रकाश उरांव लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के टोटो गांव का रहने वाला है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. लोहरदगा, लातेहार और गुमला में कई बड़ी नक्सली घटनाओं के सिलसिले में प्रकाश वॉन्टेड था. उसके सरेंडर करने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement