Advertisement

झारखंडः रांची में टीचर की गला काटकर हत्या, कातिल का सुराग नहीं

Female Teacher Murder हैरानी की बात है कि मृतका का घर थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है. उसी घर में अनजान कातिल ने प्रियंका कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी और आराम से निकल गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • रांची,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने वहां एक स्कूल टीचर की गला काटकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त टीचर अपने घर में अकेली थी. वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक हत्यारे पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

कत्ल का ये मामला रांची के थाना ओरमांझी इलाके का है. हैरानी की बात है कि मृतका का घर भी थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है. मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. वह सिलदिरी गांव के आदित्य पब्लिक स्कूल में टीचर थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम जब प्रियंका की बड़ी बहन मिनी घर वापस आई तो घर के अंदर आते ही उसके होश उड़ गए. सामने उसकी बहन प्रियंका की खून से सनी लाश पड़ी थी. उसने चिल्लाकर पास-पड़ोस के लोगों को बुलाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उसका कत्ल क्यों और किसने किया. पुलिस ने मौके से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस उसके नंबर की सीडीआर निकलवा रही है. ताकि उससे कातिल का कोई सुराग मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement