Advertisement

मर्सिडीज हिट एंड रन केस: नाबालिग आरोपी पर जल्द फैसला कर सकता है जेजेबी

मर्सिडीज हिट एंड रन मामले में किशोर आरोपी के खिलाफ वयस्क के रूप में सुनवाई होनी चाहिए या नहीं, इस सवाल पर किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) जल्द ही फैसला कर सकता है.

आरोपी की उम्र को लेकर मामले में पेंच फंस रहा है आरोपी की उम्र को लेकर मामले में पेंच फंस रहा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

कानूनी जानकारों का मानना है कि मर्सिडीज हिट एंड रन मामले में किशोर आरोपी के खिलाफ वयस्क के रूप में सुनवाई होनी चाहिए या नहीं, इस सवाल पर फैसला करने में किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) सक्षम है. दुर्घटना के चार दिन बाद ही किशोर आरोपी 18 साल का हो गया था.

वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण कानून 2015) एक जनवरी 2016 से लागू हो गया है. ऐसे में आरोपी किशोर वाहन चालक के खिलाफ वयस्क के रूप में सुनवाई होनी चाहिए या नहीं, इस पर जेजेबी को ही फैसला करना चाहिए.

Advertisement

कानूनी प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि किशोर के खिलाफ वयस्क के रूप में सुनवाई के लिए बोर्ड इस बात पर प्राथमिक आकलन करेगा कि अपराध जघन्य प्रकृति का था या नहीं. आरोपी की समझ और वयस्कता का स्तर था या नहीं.

राज्यसभा के सदस्य तुलसी ने कहा कि घटना के वक्त उसकी उम्र 18 साल से सिर्फ चार दिन कम होने का तथ्य उसकी समझ के स्तर पर फैसले पर असर डालेगा. क्योंकि समझ का स्तर धीरे धीरे प्रक्रिया से विकसित होता है, अचानक वयस्क होने पर नहीं.

वरिष्ठ अधिवक्ता गीता लूथरा ने भी इस बात से सहमति जताई. उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि बोर्ड के सामने मामला आने के बाद बोर्ड अपराध की श्रेणी पर फैसला करेगा और उसी के अनुरूप आरोपी के खिलाफ सुनवाई होगी.

Advertisement

हालांकि किशोर विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता अनंत अस्थाना ने आरोपी के मर्सिडीज चलाने के कारण इस मामले को गैरजरूरी रूप से बढ़ा चढाकर पेश करने के लिए मीडिया पर निशाना साधा.

गौरतलब है कि बीती चार अप्रैल को तेज रफ्तार मर्सिडीज ने उत्तर दिल्ली में एक मार्ग पर 32 वर्षीय सिद्धार्थ शर्मा नामक व्यक्ति को रौंद दिया था. हादसे के वक्त कार किशोर आरोपी चला रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement