Advertisement

बाइकर्स गैंग का जोधपुर में आतंक, कहीं फायरिंग तो कहीं आगजनी

राजस्थान के जोधपुर शहर में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं कि इसकी मिसाल शुक्रवार की सुबह देखने को मिली, जब आधा दर्जन बदमाशों ने पूरे शहर में आतंक में मचाया. बाइक सवार इन बदमाशों ने एक बड़े अस्पताल मालिक के घर पर जमकर फायरिंग की. यही नहीं एक घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार को भी आग के हवाले कर दिया.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

राजस्थान के जोधपुर शहर में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं कि इसकी मिसाल शुक्रवार की सुबह देखने को मिली, जब आधा दर्जन बदमाशों ने पूरे शहर में आतंक में मचाया. बाइक सवार इन बदमाशों ने एक बड़े अस्पताल मालिक के घर पर जमकर फायरिंग की. यही नहीं एक घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार को भी आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

शुक्रवार की सुबह जोधपुर शहर में आतंक मचाने वाले इन बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह के 6 बजे थे. दो बाइक पर सवार होकर करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश पाल रोड पर मौदूज श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक सुनील चांडक के घर के बाहर पहुंचे. पहले उन्होंने वहां एक चक्कर लगाया और फिर बाइक उतर कर घर के बाहर खड़े हो गए.

उसके बाद चार बदमाश बाइक से उतरकर घर के गेट पर आए. उनके हाथों में पिस्तौल साफ देखी जा सकती थी. उसके उन्होंने घर पर एक के बाद एक करीब 12 फायर किए. पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. फायरिंग करने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले.

बदमाश सफ़ेद कलर की टीवीएस अपाची बाइक पर सवार होकर आए थे. उन बदमाशों के हाथों में रिवॉल्वर, पिस्टल के अलावा पेट्रोल की बोतलें भी थी. इसके बाद ये बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए जैन ट्रेवल्स के मालिक मनीष जैन के घर पर जा पहुंचे.

Advertisement

सुबह के करीब 6 बजकर 25 मिनट हो रहे थे. बदमाशों ने मनीष जैन के घर के बहार खड़ी मर्सिडीज कार को अपना निशाना बनाया और उसे पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. साथ जैन के घर पर करीब पांच हवाई फायर भी किए. दोनों हीं घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई है.

अमूमन शांत रहने वाले जोधपुर शहर के लोग इन दोनों घटनाओं के बाद दहशत में आ गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है, इस पर पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement