Advertisement

जेल से रिहाई के बाद चार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना हुए सलमान खान

जोधपुर एयरपोर्ट से सलमान खान चार्टर्ड प्लने से मुंबई के लिए रवाना हुए.

सीजेएम कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया था सीजेएम कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया था
परवेज़ सागर
  • जोधपुर,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सेशन कोर्ट ने सलमान खान की जमानत मंजूर कर ली. सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक 3 बजे अपना फैसला सुनाते हुए उनकी जमानत पर मुहर लगा दी. सलमान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. इससे पहले जज जोशी ने केस का अध्ययन कर फैसला सुरक्षित रखा था. बता दें कि जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने दो दिन पहले सलमान को इस मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी.

Advertisement

Updates

- जोधपुर एयरपोर्ट से सलमान खान चार्टर्ड प्लने से मुंबई के लिए रवाना हुए.

- जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे सलमान खान

- बॉडीगार्ड शेरा के साथ कार में अगली सीट पर बैठे हुए थे सलमान

- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से बाहर निकले सलमान

- जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं सलमान की दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता

- सलमान खान ने एयरपोर्ट प्रशासन से चार्टर्ड प्लेन के उड़ान के लिए मांगी मोहलत

- जेल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

- जेल से सीधे जोधपुर एयरपोर्ट ले जाए जाएंगे सलमान

- जेल प्रशासन ने सलमान खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की

- सलमान को बचपन में पालने-पोसने वाली दाई मां इंदौर से जोधपुर पहुंचीं, सलमान से मिलेंगी

- जेल सुपरिंटेंडेंट ने कहा बेल ऑर्डर मिल गया है, आधा घंटा में सलमान को रिहा करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी

Advertisement

- कोर्ट से सलमान का बेल ऑर्डर पहुंचा जेल

- सलमान को जेल से बाहर लाने के लिए सलमान के परिवार के सदस्य जेल के अंदर गए

- सुरक्षा कारणों से परिवार के सदस्यों की कार को जेल के अंदर जाने की इजाजत दी गई

- थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे सलमान, कोर्ट से जारी हुआ रिलीज ऑर्डर

- 'टाइगर' को जमानत मिलने के बाद, सलमान के फैंस ने जेल के बाहर बिछाए गुलाब

- पेपर जेल पहुंचते ही रिहा हो जाएंगे सलमान खान

- जज के साइन के बाद पेपर जाएंगे जेल

- आज ही जेल से छूट सकते हैं सलमान

- सलमान को 7 मई से पहले कोर्ट में पेश होना होगा

- कोर्ट की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा पाएंगे सलमान

- विश्नोई समाज हाई कोर्ट में करेगा अपील

- सलमान के चाहने वालों में खुशी की लहर

- सलमान के वकील ने कहा- हमें इंसाफ मिला

- 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

- जोधपुर सेशन कोर्ट ने सलमान को दी जमानत, जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक 3 बजे सुनाया फैसला

- सलमान की जमानत पर फैसला किसी भी वक्त, जज चैंबर में मौजूद

- सलमान की जमानत पर 3 बजे आएगा फैसला

Advertisement

- सलमान की जमानत पर फैसला बस थोड़ी देर बाद, कोर्ट के बाहर उमड़ी भीड़

- दोपहर 2 बजे के बाद आएगा फैसला

- सलमान के वकील ने कोर्ट को बताया- इन 20 वर्षों में सलमान ने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया

- महेश बोरा ने कहा- सलमान निर्दोष, झूठे केस में फंसाया गया

- लंच के बाद आ सकता है जमानत पर फैसला

- सेशन कोर्ट में केस से जुड़े सभी रिकॉर्ड लाए गए

- सरकारी वकील ने किया सलमान की जमानत का विरोध

- जज रवींद्र कुमार जोशी दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रावधान पढ़ रहे हैं

- सलमान खान की जमानत पर सुनवाई कर रहे हैं जज रवींद्र कुमार जोशी

- सीजेएम देव कुमार खत्री सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी से मुलाकात के बाद कोर्ट से निकले.

- सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी सेशन कोर्ट पहुंचे.

- सलमान के वकील, बहन अलवीरा, बॉडीगार्ड शेरा और मैनेजर पहुंचे सेशन कोर्ट

- खत्री ने ही सुनाई थी सलमान को पांच साल की सजा.

- सीजेएम देव कुमार खत्री से किया परामर्श.

- सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी पहुंचे कोर्ट.

इससे पहले सलमान के वकील महेश बोरा ने कहा था कि अगर आज सेशन कोर्ट से सलमान को जमानत नहीं मिलती है तो वे लिंक कोर्ट में पेटिशन लगाएंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि लिंक कोर्ट में भी जमानत याचिका पर आज ही सुनवाई हो, क्योंकि ऐसा नहीं होता है तो सलमान को कम से कम दो दिन और जोधपुर सेंट्रल जेल में ही गुजारना होगा.

Advertisement

उधर, सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी का कहना है कि अदालत ने पूरा मामला सुन लिया है. अब यह जज पर निर्भर करता है कि वह मामले की सुनवाई करेंगे या नहीं. उनका कहना है कि यह सजा के निलंबन का मामला है, कोई नियमित जमानत का मामला नहीं. उनका कहना था कि ट्रांसफर के बावजूद जज का फैसला सुनाना ठीक नहीं.

बता दें कि याचिका पर सुनवाई कर रहे जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी का तबादला हो गया है. राजस्थान हाई कोर्ट ने देर रात 87 जजों के एकमुश्त तबादलों का आदेश जारी किया है, जिसमें जोशी का नाम भी शामिल है.

ये ट्रांसफर इसलिए अहम है क्योंकि जोधपुर सेशंस कोर्ट में आज सुबह साढ़े दस बजे सलमान खान की बेल पर सुनवाई होनी है. शुक्रवार को बेल पर सुनवाई करते हुए जज रवींद्र जोशी ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और अब उनका ट्रांसफर सिरोही हो गया है.

जोशी की जगह लेंगे चंद्रकुमार

जोशी की जगह जोधपुर सेशंस कोर्ट के नए जज अब चंद्रकुमार सोंगरा होंगे. ऐसे में इस बात पर सस्पेंस बना है कि मौजूदा जज का तबादला होने के बाद बेल पर सुनवाई कौन करेगा. हालांकि, जानकारी के मुताबिक ये बात सामने आ रही है कि चंद्रकुमार आज चार्ज नहीं संभालेंगे. अगर ऐसी स्थिति बनती है और जोशी भी सुनवाई नहीं करते हैं तो मुमकिन है कि बेल याचिका किसी और कोर्ट को ट्रांसफर कर दी जाए. रुटीन में ऐसा होता रहा है.

Advertisement

ये ट्रांसफर इसलिए अहम है क्योंकि शुक्रवार को जज रवींद्र जोशी ने जमानत पर बहस के दौरान ये टिप्पणी की थी, वो कोर्ट ऑर्डर को तफ्सील से देखेंगे और उन्होंने सलमान के वकील की तमाम दलील सुनने के बाद बेल पर फैसला आज तक के लिए टाल दिया था.

ऐसे में बेल पर सुनवाई रवींद्र जोशी के बजाय नए जज चंद्रकुमार करते हैं या फिर किसी और कोर्ट में बेल याचिका जाती है तो इस बात की भी आशंका है कि सलमान को आज भी राहत न मिल पाए.

वकीलों की राय

हालांकि, वरिष्ठ वकील केके मनन का कहना है कि चूंकि जज जोशी ने कल (शुक्रवार) फैसला सुरक्षित रख लिया था, इसलिए ज्यादा संभावना इस बात की है कि वही आज सलमान की जमानत पर फैसला सुनाएं.

वहीं, काला हिरण शिकार केस में बिश्नोई समाज के वकील महीपाल बिश्नोई का कहना है कि अप्रैल के महीने में ऐसे रुटीन ट्रांसफर पहले भी होते रहे हैं, इसलिए इसे किसी तरह देखना उचित नहीं है.

बहरहाल, अभी तक सलमान की जमानत पर सस्पेंस कायम है. अगर सलमान को आज जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें कम से कम दो दिन और जेल की सलाखों के पीछे गुजारने पड़ेंगे. कल रविवार होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाएगी. इसलिए आज सलमान और उनके परिवार के लिए बेहद अहम दिन है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement