Advertisement

झारखंडः TFI के संयुक्त सचिव पर नाबालिग खिलाड़ी ने लगाया रेप का आरोप, गिरफ्तार

भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (टीएफआई) के संयुक्त सचिव संजय शर्मा को एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता द्वारा नई दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस थाने में मामले की शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर संजय शर्मा को उनके धनबाद स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

2008 से नाबालिग खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न कर रहा है आरोपी 2008 से नाबालिग खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न कर रहा है आरोपी
राहुल सिंह
  • धनबाद,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (टीएफआई) के संयुक्त सचिव संजय शर्मा को एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता द्वारा नई दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस थाने में मामले की शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर संजय शर्मा को उनके धनबाद स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

नाबालिग पीड़िता बोकारो जिले के बर्मो की रहने वाली है. पीड़िता ने 8 फरवरी को दिल्ली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि संजय शर्मा 2008 से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है और उसने मुंह खोलने पर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी. पीड़िता की मानें तो तत्कालीन ताइक्वांडो कोच कमलेश ठाकुर ने उसके साथ रेप किया था.

Advertisement

इसकी शिकायत करने जब वह संजय शर्मा के पास पहुंची तो संजय ने उसे रांची के हरमू स्थित अपने क्वॉर्टर में बुलाया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया. दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद 10 फरवरी को बोकारो पुलिस को एफआईआर की कॉपी भेजी, जिसके बाद रविवार को शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.

बोकारो सेक्टर-4 पुलिस थाने के प्रभारी के. मिश्रा ने बताया कि संजय शर्मा को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि शर्मा झारखंड राज्य ताइक्वांडो संघ (जेएसटीए) का सचिव भी है. वहीं उसका बड़ा भाई प्रभात शर्मा टीएफआई का राष्ट्रीय महासचिव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement