Advertisement

सीनियर जर्नलिस्ट अर्पित पराशर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पिछले कुछ समय से स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे अर्पित पराशर शुक्रवार शाम करीब 2.30 बजे नोएडा के सेक्टर 51 स्थित अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मृत पाए गए.

अर्पित पराशर (फोटो साभार-सोशल मीडिया) अर्पित पराशर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नोएडा,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

नोएडा में एक सीनियर जर्नलिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि पत्रकार की मौत या तो दुर्घटनावश अपार्टमेंट से गिरने से हुई या उन्होंने खुदकुशी की है.

पिछले कुछ समय से स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे अर्पित पराशर शुक्रवार शाम करीब 2.30 बजे नोएडा के सेक्टर 51 स्थित अपने अपार्टमेंट की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मृत पाए गए.

Advertisement

अर्पित कुछ समय से 'फाउंटेनइंक' और 'फर्स्टपोस्ट' सहित कई मीडिया संस्थानों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे थे. अर्पित के फेसबुक स्टेटस के अनुसार, वह फाउंटेनइंक से फरवरी, 2014 में जुड़े.

उन्होंने 2014 के आस-पास एक इनवेस्टिगेटिव वेबसाइट के लिए भी काम किया. अर्पित ने अपनी फेसबुक पेज पर मौत वाले दिन शुक्रवार की सुबह 7.15 बजे आखिरी पोस्ट लिखी है.

नोएडा में वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे. अपने आखिरी पोस्ट में भी अर्पित राजनीतिक टिप्पणी करते नजर आते हैं. उन्होंने राजनीति में पशुओं की उपमा को लेकर कविता लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement