Advertisement

बिहारः सासाराम में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिहार में एक बार फिर एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के सासाराम की घटना बिहार के सासाराम की घटना
राहुल सिंह/सुजीत झा
  • सासाराम,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

बिहार में एक बार फिर एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के सासाराम स्थित अमरा तलाव में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या कर दी. पत्रकार का नाम धर्मेंद्र सिंह था. धर्मेंद्र दैनिक अखबार के रिपोर्टर थे.

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह पर उस वक्त हमला किया, जब वह एक दुकान पर चाय पी रहे थे. बाइक सवार बदमाशों ने धर्मेंद्र के शरीर में तीन गोलियां दागी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

Advertisement

स्थानीय लोगों की मदद से धर्मेंद्र को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही धर्मेंद्र की मौत हो गई.

गौरतलब है कि इसी साल मई में बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोपी हैं. मामले के तूल पकड़ते ही पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement