Advertisement

दिल्लीः भ्रष्टाचार की आरोपी जज को मिली जमानत

घूसकाण्ड मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी जज रचना लखनपाल को तीसहजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर आरोपी जज को जमानत दी है.

आरोपी जज को मिली जमानत आरोपी जज को मिली जमानत
पूनम शर्मा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

घूसकाण्ड मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी जज रचना लखनपाल को तीसहजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर आरोपी जज को जमानत दी है.

सीबीआई ने बीते दिनों एक गुप्त सूचना के आधार पर महिला जज रचना लखनपाल को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए कोर्ट रूम से गिरफ्तार किया था. जज साहिबा पर एक वकील से लोकल कमिश्नर बनाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है.

Advertisement

सीबीआई ने आरोपी महिला जज के घर की तलाशी भी ली थी. सीबीआई ने तलाशी के दौरान 93 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की थी. सीबीआई और पुलिस ने आरोपी जज के पति आलोक लखनपाल से भी पूछताछ की थी.

इस मामले मे हाईकोर्ट ने एक जांच कमेटी बनाई थी, जिसकी संस्तुति के बाद हाईकोर्ट ने जज रचना लखनपाल को सस्पेंड कर दिया था. मामले की जांच के बाद ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

बताया जा रहा है कि जज रचना लखनपाल पर पहले भी कई मामलों में मन मुताबिक फैसले देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement