Advertisement

यूपीः हत्या के मामले में 19 साल बाद आया फैसला, आरोपियों को उम्रकैद

यूपी के शाहजहांपुर जिले में हत्या के एक मामले में 19 साल बाद फैसला आया है. फैसला सुनाते हुए अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया. और उन्हें उम्रकैद के साथ जुर्माने की सजा सुनाई.

अदालत ने दोषियों पर उम्रकैद के साथ साथ जुर्माना भी लगाया है अदालत ने दोषियों पर उम्रकैद के साथ साथ जुर्माना भी लगाया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • शाहजहांपुर,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर जिले में हत्या के एक मामले में 19 साल बाद फैसला आया है. फैसला सुनाते हुए अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया. और उन्हें उम्रकैद के साथ जुर्माने की सजा सुनाई.

शाहजहांपुर में निगोही थाना क्षेत्र के रघौला गांव में 17 नवम्बर 1997 को दो गुटों के बीच विवाद होने के बाद लाइसेंसी असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. इस हमले में फकीरे और मुन्ना सिंह नामक युवकों की मौत हो गई थी. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस गोलीकांड में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Advertisement

तभी इस मामले में दोनों पक्ष कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे थे. अदालत ने तकरीबन 2 दशक तक चले इस मुकदमे में अब जाकर फैसला सुनाया है. जिसमें दोषी पाए गए 6 आरोपियों को उम्रकैद और 65-65 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है.

बताते चलें कि इस मामले के 7 अन्य आरोपियों की मुकदमे की कार्यवाही के दौरान मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement