Advertisement

हिट एंड रन: नाबालिग आरोपी को मिली जमानत

हिट एंड रन मामले में दिल्ली जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका शिक्षा के आधार पर मंजूर कर ली है. नाबालिग आरोपी को पांच हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है.

आरोपी को शिक्षा के आधार पर जमानत मिली है आरोपी को शिक्षा के आधार पर जमानत मिली है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

दिल्ली जुवेनाइल बोर्ड ने हिट एंड रन मामले में एक नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका शिक्षा के आधार पर मंजूर कर ली. नाबालिग आरोपी को पांच हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है.

इससे पहले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने पिछले मंगलवार को नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. गलत तरीके से गाड़ी चलाने के मामलों में उसका पहले भी चालान हो चुका है. नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद 10 अप्रैल को उसके पिता को जमानत मिल गई थी.

Advertisement

लेकिन इस मंगलवार को नाबालिग आरोपी के वकील ने उसकी शिक्षा का हवाला देकर जुवेनाइल बोर्ड के समझ जमानत याचिका दाखिल की थी. जिसे स्वीकार करते हुए बोर्ड ने जमानत मंजूर कर ली. जिसके लिए आरोपी को पांच हजार रुपये का निजी मुचलका भरना पड़ा.

बताते चलें कि नाबालिग आरोपी ने बीती 4 अप्रैल की रात अपनी मर्सिडीज कार से 33 वर्षीय सिद्धार्थ शर्मा नाम के युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने 5 अप्रैल को नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ IPC की धारा 304A के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement