Advertisement

क्या विकास दुबे का घर तोड़ना गैरकानूनी कदम था? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कानपुर में स्थानीय प्रशासन ने विकास दुबे के किले जैसे घर को उसी जेसीबी से मिट्टी में मिला दिया जो पुलिस टीम के घेराव में इस्तेमाल की गई थी.

कानपुर में विकास दुबे का घर हुआ जमींदोज (फोटो-PTI) कानपुर में विकास दुबे का घर हुआ जमींदोज (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

  • विकास दुबे का कानपुर स्थित घर जमींदोज
  • लखनऊ वाला घर गिराने की तैयार चल रही

कानपुर में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. कानपुर में स्थानीय प्रशासन ने विकास दुबे के किले जैसे घर को उसी जेसीबी से मिट्टी में मिला दिया जो पुलिस टीम के घेराव में इस्तेमाल की गई थी. फिर उसकी कारों को जेसीबी के नीचे कुचला गया. उसका लखनऊ का एक मकान है, अब उसे भी गिराने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

मगर इस सब के बीच एक बहस पैदा हो गई है कि क्या विकास दुबे का जो घर गिराया गया वो कानून के हिसाब से सही था? विकास दुबे को उसके अपराधों की कड़ी सजा तो मिलनी ही चाहिए लेकिन इस तरह से घर गिराना कितना कानूनी है?

'आजतक रेडियो' से बातचीत में इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में वकील अवनी बंसल ने कहा कि एक चीज तो साफ है कि केवल FIR के नाम पर किसी का घर नहीं गिराया जा सकता है. घर गिराने के पहले एक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना होता है. किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को गिराने से पहले कोर्ट का ऑर्डर होता है तभी घर गिराया जा सकता है. सिर्फ एफआईआर के आधार पर घर गिरा देना हैरान करने वाली बात है. यह सब एक कानूनी प्रक्रिया के तहत होता है.

Advertisement

क्या जमीन अवैध है या जमीन पर घर अवैध तरीके से बना हो तो क्या उसे गिराया जा सकता है? वकील अवनी बंसल कहती हैं कि अगर जमीन अवैध है तो बिना कोर्ट ऑर्डर के घर गिरा ही नहीं सकते हैं. पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वो अपनी मनमर्जी से किसी का घर या प्रॉपर्टी को गिरा दे.

अवैध शराब का धंधा, राशन कोटे पर कब्जा, ऐसे चलता था विकास दुबे का साम्राज्य

वह बताती हैं कि कई बार सुनने को मिलता है कि कोई सड़क या सरकारी जमीन पर कब्जा करके एक के बजाय दो कमरा बना लिया. यह गैरकानूनी है लेकिन उसके घर को गिराने के लिए कार्रवाई से पहले नोटिस देना आवश्यक है. पुलिस को कोई अधिकार नहीं है कि वो बिना नोटिस के घर गिरा दे. अवनी कहती हैं कि लेकिन पहले ही घर गिराकर कोर्ट जाने या अपना पक्ष रखने का आपने उसका अधिकार ही छिन लिया न?

यूपी के पूर्व DGP ने कहा- खाकी, खादी और अपराध के मिश्रण की मिसाल है विकास दुबे

इस सवाल पर क्या ऐसे मामले पहले भी हुए हैं जहां सुप्रीम कोर्ट या किसी हाई कोर्ट ने कोई आदेश दिया हो? अवनी बंसल ने कहा कि ऐसे मामले अक्सर जिला अदालत में जाते हैं. वैसे ऐसे मामले रेयर ही देखने को मिलते हैं. पुलिस भी ऐसे मामलों में हाथ डालने से पहले सोचती है. क्योंकि अगर कोर्ट का ऑर्डर नहीं या वारंट नहीं है तो आप किसी का घर गिरा कैसे सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement