Advertisement

कानपुर: वकील पर चैंबर में नाबालिग क्लाइंट से रेप का आरोप, बयान के बहाने से बुलाया

कानपुर में एक वकील पर उसकी नाबालिग मुवक्किल ने रेप की एफआईआर दर्ज कराई है. पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

  • छेड़खानी केस के बयान के लिए वकील ने बुलाया
  • चैंबर में नाबालिग के साथ रेप का आरोप, मामला दर्ज

कानपुर में एक वकील पर अपनी नाबालिग क्लाइंट से रेप करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. हैरानी इस बात की है कि वकील ने अपने चैंबर में बयान लिखने के बहाने लड़की को बुलाकर रेप किया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कानपुर कोतवाली में नागेन्द्र सिंह नाम के वकील पर उसकी नाबालिग मुवक्किल ने आरोप लगाया है कि वकील साहब मेरे साथ 23 अप्रैल को हुई छेड़खानी का केस लड़ रहे थे. उस केस में रेलबाजार थाने में पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज है.

पहचान छिपाकर लड़की से बनाए संबंध, मिलना बंद किया तो अश्लील फोटो किए वायरल

शनिवार को वकील ने मेरे भाई के साथ मुझे सुबह यह कहकर अपने चैंबर में बुलाया कि बयान लिखवाने हैं. चैंबर से पहले उन्होंने भाई को बहाने से बाहर भेज दिया. इसके बाद अपने मुंशी से चैंबर का बाहर से दरवाजा बंद करवा कर मेरा रेप कर दिया.

लड़की ने घर आकर अपनी मां को पूरी बात बताई जिस पर पिता के साथ पुलिस अधिकारियों के यहां जाकर लड़की ने शिकायत की. पुलिस ने कोतवाली में पॉक्सो एक्ट में रेप का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ICU में लड़की के साथ गैंगरेप, पिता को कागज पर लिखकर बताया!

पीड़िता ने बताया कि वकील ने बहाने से चैंबर में बयान लिखने को बुलाया. मेरे साथ आए भाई को बाहर भेज दिया. फिर दरवाजा बंद करवाकर रेप कर डाला. इस बारे में डिप्टी एसपी कोतवाली राजेश पांडे ने बताया कि वकील नागेन्द्र पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है. इसकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement