Advertisement

कानपुर गोलीकांड में यूपी STF को सफलता, विकास दुबे का करीबी शिवम दुबे गिरफ्तार

शिवम दुबे 2-3 जुलाई की रात बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था. एसटीएफ ने कानपुर से ही उसे गिरफ्तार किया है.

आरोपी शिवम दुबे को STF ने किया गिरफ्तार आरोपी शिवम दुबे को STF ने किया गिरफ्तार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

  • बिकरू गांव का ही रहने वाला है आरोपी शिवम दुबे
  • 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था शिवम दुबे

कानपुर गोलीकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फरार आरोपी शिवम दुबे को गिरफ्तार किया है. शिवम दुबे 2-3 जुलाई की रात बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था. एसटीएफ ने उसे कानपुर से ही गिरफ्तार किया है. शिवम बिकरू गांव का ही रहने वाला है और विकास दुबे का करीबी बताया जाता है.

Advertisement

बता दें कि कानपुर शूटआउट केस में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मुख्य आरोपी विकास दुबे को एसटीएफ एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. इसके अलावा उसके कई अन्य साथी भी एनकाउंटर में मारे जा चुके है. जबकि विकास दुबे के कई साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे का पूरा इंटरव्यू, बोली- फिर कोई दूसरा विकास दुबे भारत में खड़ा ना हो

वहीं, विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने कानपुर गोलीकांड पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर माफी भी मांगी है. आजतक से बातचीत में ऋचा ने कहा कि जो विकास ने किया उसके लिए वो माफी मांगना चाहती हैं, उन विधवाओं से, जो इस कृत्य का शिकार बने पुलिसवालों की पत्नियां हैं.

ये भी पढ़ें-इतने घर बर्बाद हो गए, पता होता तो मैं खुद विकास दुबे को मार देती गोली: ऋचा दुबे

Advertisement

ऋचा ने कहा कि इस कृत्य से उनका कोई लेना-देना नहीं था. पुलिस हमारी रक्षक होती है. ऋचा ने साफ कहा कि अगर विकास ऐसा करने के बाद उनके सामने होते तो वो खुद उसे गोली मारने की ताकत रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement