Advertisement

कर्नाटक के लोकायुक्त को दफ्तर में घुसकर मारे चाकू, हालत स्थिर

कर्नाटक के लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम तेजस शर्मा बताया जा रहा है.

लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ(फाइल फोटो) लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ(फाइल फोटो)
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

कर्नाटक के लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्तपाल में उनकी हालत स्थिर है. शेट्टी को पेट में चाकू लगने के साथ ही पसलियों और हाथ पर भी चोट लगी है.

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त को अभी दो-तीन दिनों तक अस्पताल में सीसीयू में ही रखा जाएगा. आरोपी का नाम तेजस शर्मा बताया जा रहा है. हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे. उसी वक्त उनसे मिलने के बहाने पहुंचे तेजस शर्मा नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. लोकायुक्त पर चाकू से तीन से चार बार वार किया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी तेजस शर्म कर्नाटक के तुम्कुर जिले का रहने वाला है. उसने कुछ महीने पहले टेंडर नहीं मिलने की शिकायत लोकायुक्त से की थी. इस केस को बंद करते हुए लोकायुक्त ने कहा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इससे आरोपी नाराज था. वह इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए उनके पास आया और वारदात को अंजाम दे दिया.

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी जय अन्ना ने बताया कि हमलावर लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी की हत्या करना चाहता था. उसने उन्हें तीन बार चाकू मारे हैं. इसके बाद लोकायुक्त जमीन पर गिर पड़े. इस घटना से साफ पता चलता है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया हमें किस तरह की सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं. यह बहुत ही बुरी स्थिति है.

Advertisement

इस घटना की सूचना मिलते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया लोकायुक्त से मिलने बंगलुरु के माल्या अस्पताल पहुंचे. वहां से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि यह हत्या की कोशिश थी. लोकायुक्त पर जानलेवा हमला किया गया है. हमने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी को पकड़ कर ले जाते सुरक्षाकर्मी...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement