Advertisement

करवा चौथ पर व्रत खुलवाने नहीं आया प्रेमी, फांसी पर झूल कर दी जान!

अमृतसर की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. पूरे दिन भूखी प्यासी रही ,लेकिन जब चांद निकला और प्रेमी नहीं आया तो कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी.

प्रतीकात्मक फोटो ( Photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो ( Photo: aajtak)
मनजीत सहगल/श्याम सुंदर गोयल
  • चंडीगढ़,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अमृतसर में दशहरे के बाद अब करवा चौथ का त्यौहार भी एक बुरी खबर लेकर आया है. अमृतसर के खालसा कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में एमएससी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले युवक के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. वह दिन भर भूखी प्यासी रही. जब चांद निकला तो  सोचा प्रेमी व्रत खुलवाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब प्रेमी नहीं आया तो छात्रा ने मायूस होकर मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक,  खालसा कॉलेज की छात्रा गुरदासपुर जिले  के कादियां की रहने वाली थी. उसका और पट्टी के रहने वाले एक युवक के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध चल रहा था. शनिवार को लड़की ने प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था जिसकी जानकारी हॉस्टल में रह रही बाकी छात्राओं को नहीं थी.  

बार-बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला

शनिवार रात जब इस छात्रा ने बार-बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो छात्राओं का माथा ठनका. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को इसकी सूचना दी और जब उसके कमरे का दरवाजा खोला गया तो सब  छात्रा की लाश फंदे से झूलती देख सकते में आ गए.

कथित प्रेमी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर

पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है. मृतका का कथित प्रेमी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement