Advertisement

केरल: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

दोनों पटरी पर हाथ पकड़कर साथ-साथ चलने लगे. जब वे नानजुंदापुरम रेलवे लाइन पर थे, तो उसी समय कोल्लम-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन तेज गति से आ रही थी. तभी दोनों उसके सामने कूद गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • नानजुंदापुरम,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

केरल के नानजुंदापुरम में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. दोनों ही एक निजी कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र थे. ने दोनों एक दूसरे साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे. लेकिन उन दोनों के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. लिहाजा दोनों ने एक साथ मरने का खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

प्रेमी युगल की पहचान कर ली गई है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक लड़का और लड़की अडूर में एक निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र थे. युवक की उम्र 19 वर्ष थी, जबकि युवती 18 साल की थी. जब उनके रिश्ते के बारे में घरवालों को पता चला तो वे नाराज हो गए. उन्होंने उन दोनों के रिश्ते को मानने से साफ इनकार कर दिया. यहां तक लड़की के परिजनों ने उसे घर बैठाने की धमकी भी दे डाली.

घरवालों के बर्ताव से दोनों ही निराश थे. इसके चलते बृहस्पतिवार की देर रात दोनों ने केरल के कोल्लम से ट्रेन पकड़ी और शुक्रवार की सुबह वे दोनों पोडानूर स्टेशन पर उतर गए. फिर अचानक दोनों पटरी पर हाथ पकड़कर साथ-साथ चलने लगे. जब वे नानजुंदापुरम रेलने ट्रेक के पास थे, तो उसी समय कोल्लम-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन तेज गति से आ रही थी. तभी दोनों उसके सामने कूद गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन पर दोनों के शव देखकर इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. दोनों के पास मिले पहचान पत्र और दस्तावेजों ने उनकी शिनाख्त हुई. दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement