Advertisement

केरल: 75 दिन से लापता छात्रा की तलाश में जंगल में उतरे 400 जवान

पुलिस ने जेसना का पता बताने वाले के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. जेसना का पता लगाने के लिए पुलिस ने अब तक करीब दो लाख फोन कॉल्स खंगाल डाली हैं.

कॉलेज से लौट रही छात्रा अचानक गायब हो गई कॉलेज से लौट रही छात्रा अचानक गायब हो गई
आशुतोष कुमार मौर्य/जीमोन जैकब
  • कोट्टयम (केरल),
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

केरल के कोट्टयम में अचानक गायब हुई बीकॉम की छात्रा 20 वर्षीय जेसना मारिया जेम्स की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है. वन विभाग एवं पुलिस के करीब 400 जवान जेसना की तलाश में लगाए गए हैं. जेसना 22 मार्च को कॉलेज से घर लौटते समय अचानक लापता हो गई.

कोट्टयम के SP हरिशंकर ने बताया कि जेसना के परिवार वालों के अनुरोध पर यह तलाशी अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने 'आजतक' को बताया, 'हमने कोट्टयम के इडुक्की के जंगलों में आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस उपाधीक्षक की 10 टीमें इडुक्की के जंगलों में एरुमेली, मुंडक्कयम, कुट्टीकनम और पीरुम्ड इलाकों में तलाशी कर रहे हैं.'

Advertisement

कोट्टयम के कंजीरापल्ली में स्थित सेंट डॉमिनिक कॉलेज में बीकॉम कर रही जेसना 22 मार्च को कॉलेज से घर के लिए तो चली, लेकिन घर पहुंची नहीं. जानकारी के मुताबिक, जेसना को आखिरी बार वेहूचीरा इलाके में ही एक प्राइवेट बस में सवार देखा गया था.

जेसना के गुम होने का मामला विधानसभा तक में उठा. पूंजार के विधायक पीसी जॉर्ज ने 4 मार्च को विधानसभा में जेसना के गुम होने का मुद्दा उठाया था. पीसी जॉर्ज के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने विधानसभा को बताया था कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जेसना देश छोड़कर तो नहीं चली गई.

पुलिस ने जेसना का पता बताने वाले के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. जेसना का पता लगाने के लिए पुलिस ने अब तक करीब दो लाख फोन कॉल्स खंगाल डाली हैं.

Advertisement

इससे पहले पुलिस को जेसना के बेंगलुरू, कोयंबटूर और चेन्नई में दिखाई पड़ने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement