Advertisement

PAK में मारा गया खालिस्तान समर्थक आतंकी PhD, भारत में करता था ड्रग्स तस्करी

हरमीत सिंह NIA का वांटेड आतंकी है. इस शख्स पर अमृतसर हैंड ग्रेनेड हमले की साजिश रचने और पंजाब में आरएसएस और शिवसेना नेताओं की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.  ISI ने इसे भारत में ड्रग्स की तस्करी का भी काम दे रखा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

  • आतंकी PhD की गोली मारकर हत्या
  • ISI की शह पर पाक में करता था काम

पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक आतंकी  हरमीत सिंह उर्फ PhD की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.  हरमीत सिंह उर्फ PhD भारत से भागकर पाकिस्तान चल गया था और वहां से भारत के खिलाफ मुहिम चलाता था. रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के एक गुरुद्वारे के पास उसे कुछ लोगों ने गोलीमार दी.

Advertisement

ड्रग्स विवाद में हत्या?

हाल ही में NIA ने हरमीत सिंह उर्फ PhD के बारे में खुलासा किया था. एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक पीएचडी पंजाब, कश्मीर और दिल्ली में ड्रग्स का धंधा करने और आतंक फैलाने की कोशिश में था. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI पीएचडी की मदद कर रही थी.

पढ़ें: भारत में ड्रग्स और आर्म्स तस्करी का Phd कनेक्शन, ISI के निर्देश पर साजिश

सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स के धंधे में पाकिस्तान के कुछ स्थानीय गैंग है जिन पर आरोप है कि उन्होंने ड्रग्स सप्लाई के पैसे के विवाद के बाद हरमीत सिंह उर्फ PhD की हत्या कर दी. NIA के मुताबिक हरमीत उर्फ PHD को उसके दो दोस्त गुरसरन बीर और गुरजिंदर ब्रिटेन और इटली से आतंक फैलाने और पॉलिटिकल किलिंग के लिए फंडिंग करते थे.

Advertisement

कौन है हरमीत सिंह उर्फ PhD

हरमीत सिंह उर्फ PhD पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. हरमीत सिंह पर अमृतसर हैंड ग्रेनेड हमले की साजिश रचने और पंजाब में आरएसएस और शिवसेना नेताओं की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.  इसके अलावा वो पाकिस्तान में बैठकर भारत में ड्रग्स सप्लाई और खालिस्तान समर्थक आतंकियों के स्लीपर सेल और टेरर मॉड्यूल खड़े करने का भी काम कर रहा था.

पढ़ें: ड्रग तस्करों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ कैश और ड्रग्स बरामद

लाहौर की इस घटना पर भारत की पंजाब पुलिस की ओर से ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है. पंजाब पुलिस ने अपने स्तर पर इस केस की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement