Advertisement

...जब एक बकरी की वजह से हुई अपहरण और लूट की वारदात

घाटकोपर के गौसिया नगर इलाके के रहने वाले हारून खान का कुछ दिनों पहले अपने पड़ोसी अब्दुल्ला मलिक से बकरी को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते अपहरण और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया.

बकरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था बकरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. यहां बकरी को लेकर हुए एक विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को अगवा कर लूटपाट की. और तो और, आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को ही गुनाहगार बताकर पुलिस से पकड़वा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 8 जून खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कुछ लोग कोलाबा स्थित निचली अदालत के पास से 3 लोगों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए. रास्ते में उनके साथ मारपीट की गई और 1 लाख रुपये भी लूट लिए. जिसके बाद आरोपियों ने ही पीड़ितों को घाटकोपर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी कैफ अली बहादुर खान को गिरफ्तार किया, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. दरअसल घाटकोपर के गौसिया नगर इलाके के रहने वाले हारून खान का कुछ दिनों पहले अपने पड़ोसी अब्दुल्ला मलिक से बकरी को लेकर विवाद हुआ था.

विवाद के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस केस में जमानत लेने के लिए हारुन के पिता कमालुद्दीन, भाई मिराज और एक रिश्तेदार कोलाबा स्थित अदालत गए थे. तभी वहां तीन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया.

मिराज ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके पास जमानत के लिए रखे 1 लाख रुपये भी छीन लिए. जिसके बाद आरोपी खुद उन्हें घाटकोपर पुलिस के हवाले कर आए. शुरूआती जांच के बाद पुलिस को माजरा समझ आया और फिर इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल दो आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement