Advertisement

गोंडा: दोस्‍ती के जाल में फंसाकर किडनैप करने वाली डॉक्टर गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

गोंडा जिले में 13 दिन पहले अगवा हुए मेडिकल छात्र गौरव हालदार प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रीती मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. प्रीती को पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले से गिरफ्तार किया है. प्रीती ने पुलिस को बताया कि पैसों की लालच में उसने गौरव हालदार का अपहरण किया था.

गोंडा पुलिस की गिरफ्त में डॉक्टर प्रीती मेहरा (फोटो आजतक) गोंडा पुलिस की गिरफ्त में डॉक्टर प्रीती मेहरा (फोटो आजतक)
aajtak.in
  • गोंडा ,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • डॉक्टर प्रीती मेहरा गिरफ्तार
  • डॉक्टर प्रीती पर था 25 हजार का इनाम

गोंडा मेडिकल छात्र गौरव हलदार अपहरण कांड में आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 25 हजार की इनामी डॉक्टर प्रीति मेहरा को हरियाणा के झज्जर से अरेस्ट किया गया है. डॉक्टर प्रीति दिल्ली एक हॉस्पिटल के में डॉक्टर है. डीआईजी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त डॉक्टर प्रीति मेहरा ने ही गौरव को हनी ट्रैप में फसाया था और दिल्ली से गोंडा आकर ले गयी थी. इस अपहरण कांड को डॉक्टरों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया था. वारदात में डॉक्टर अभिषेक और डॉक्टर प्रीति समेत 6 लोग शामिल थे. इस अपहरण कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

पूछताछ में डॉ. प्रीति मेहरा ने बताया कि शॉटकट से पैसे कमाने के लालच में उन्होंने अपने दोस्त डॉ. अभिषेक व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर गौरव हालदार को दोस्ती के जाल फंसाया और गोंडा आकर उसे मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था. मूलरूप से हरियाणा निवासी प्रीति मेहरा वर्तमान में दिल्‍ली के प्रेमनगर में रहती थी.  


प्रीती ने मिलने के लिए बुलाया था

 इस घटना में अपहृत गौरव हालदार से दोस्ती के झूठे जाल में फंसाने वाली आरोपी डॉक्टर प्रीति मेहरा वांछित चल रही थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. सर्विलांस व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा वांछित डॉक्टर प्रीति मेहरा को उसके गांव धौर, जनपद झज्जर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

बता दें, बहराइच जिले में पयागपुर थाना क्षेत्र के सत्संगनगर कॉलोनी निवासी निखिल हालदार का बेटा गौरव हालदार गोंडा में कोतवाली नगर के हारीपुर स्थित एसपीसीएम पैरा मेडिकल कॉलेज में BAMS की पढ़ाई कर रहा था. 18 जनवरी की दोपहर तीन बजे तक वह कॉलेज में था. लेकिन उसके बाद वह अचानक लापता हो गया.  इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पिता निखिल को फोन कर 70 लाख की फिरौती मांगी थी.  कहा था कि 22 जनवरी तक यदि फिरौती की रकम नहीं मिली तो जान से मार दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement