Advertisement

वारिस की चाह में किया मासूम का अपहरण

यूपी के गाजियाबाद के मसूरी में एक अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल कुशीनगर से बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी को कोई बच्चा नहीं था. वारिस की चाह में उसने दो साल के मासूम का अपहरण किया था.

आरोपी की पत्नी को कोई बच्चा नहीं था आरोपी की पत्नी को कोई बच्चा नहीं था
मुकेश कुमार
  • गाजियाबाद,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

यूपी के गाजियाबाद के मसूरी में एक अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल कुशीनगर से बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी को कोई बच्चा नहीं था. वारिस की चाह में उसने दो साल के मासूम का अपहरण किया था.

उसने बताया कि वह मसूरी थाना क्षेत्र के मिश्लगढी इलाके में ठेकेदारी का काम करता था. 11 अप्रैल को उसका नौकर वैजनाथ के दो साल के बच्चे अर्जुन का अपहरण करके अपने साथ में कुशीनगर ले गया था. लेकिन इसी बीच पुलिस को उनकी भनक लग गई और वे पकड़ लिए गए.

पुलिस अधीक्षक देहात राकेश पांडेय ने बताया कि आरोपी के कोई वारिस नहीं था. इसकी वजह से ही उसने अपहरण किया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, यदि पत्नी की भी भूमिका मिली तो उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा. बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement