Advertisement

राजधानी दिल्ली के अपराधी हुए हाईटेक, वॉट्सएप से बेच रहे हैं बच्चे

दिल्ली में बच्चा चुराने वाले कई ऐसे गिरोह हैं, जो बदलते वक्त के साथ-साथ अपने काम करने का तरीका भी अब बदल रहे हैं. वारदातों को अंजाम देने के लिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बदमाश वॉट्सएप से बेच रहे हैं बच्चे बदमाश वॉट्सएप से बेच रहे हैं बच्चे
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में दो साल के मासूम के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बच्चे का पड़ोसी निकला, जिसने अपहरण के बाद बच्चे को एक गैंग को बेच दिया था. खुलासा हुआ कि अपराधी बच्चों की खरीद-फरोख्त में अब वॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

दिल्ली में बच्चा चुराने वाले कई ऐसे गिरोह हैं, जो बदलते वक्त के साथ-साथ अपने काम करने का तरीका भी अब बदल रहे हैं. वारदातों को अंजाम देने के लिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो वॉट्सएप के जरिए बच्चों को बेच रहा था.

Advertisement

एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने एक मासूम के अपहरण की गुत्थी को महज 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के हरिनगर निवासी आरोपी करणपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में ही रहने वाले बच्चे का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने मासूम को एक बच्चा चुराने वाले गैंग को बेच दिया.

पुलिस ने जब घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो इस पूरी घटना का खुलासा होने में देर न लगी. आरोपी करणपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. करणपाल ने पुलिस को बताया कि बच्चे को बेचने के बाद उसके हिस्से में 30 हजार रुपये आए थे. बच्चे को सही-सलामत परिजनों को सौंप दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

गौरतलब है कि रमजान के महीने में दिल्ली के जामा मस्जिद के पास से एक ढाई साल का बच्चा चोरी हो गया था. करीब 15 दिनों बाद मुखबिर की मदद से पुलिस को बच्चे का सुराग मिला. आरोपी वॉट्सएप की मदद से ढाई लाख रुपये में बच्चे का सौदा करने की फिराक में थे. पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर जाल बिछाया और तीन महिलाओं समेत गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement