Advertisement

गुरुग्रामः प्रेमिका के पति का कातिल गिरफ्तार, 7 साल से था फरार

गुरुग्राम पुलिस ने एक कत्ल के मास्टरमाइंड और शातिर अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस को 7 साल से इस अपराधी की तलाश थी लेकिन ये हर बार चकमा देकर निकल जाता था. क्राइम ब्रांच और पुलिस के पहुंच से कई साल तक दूर रहने के बाद भी अब ये अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है.

गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार आरोपी
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने एक कत्ल के मास्टरमाइंड और शातिर अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस को 7 साल से इस अपराधी की तलाश थी लेकिन ये हर बार चकमा देकर निकल जाता था. क्राइम ब्रांच और पुलिस के पहुंच से कई साल तक दूर रहने के बाद भी अब ये अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है.

दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने एक सनसनीखेज़ मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2012 में सोहना के सिलानी गांव मे डॉक्टर महासिंह की हत्या के मामले में जिस आरोपी की स्टेट क्राइम ब्रांच को तलाश थी उसका मास्टरमाइंड 36 वर्षीय धर्मवीर को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने बताया कि धर्मवीर सात सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकता आ रहा था.

Advertisement

पुलिस की मानें तो अवैध संबंध की वजह से मास्टरमाइंड धर्मवीर ने 25 लाख की सुपारी देकर 38 वर्षीय डॉक्टर को 2012 में गोलियों से भुनवा कर उसकी हत्या कर दी थी. उस वक्त बीएमएस डॉक्टर महासिंह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे, तभी सुपारी किलर्स ने उनपर फायरिंग करने लगे.

पुलिस की गिरफ्त में सात साल बाद आया यह शातिर अपराधी सोनीपत के अहिर माजरा गांव का रहने वाला है. यहां से इसके प्रेम प्रसंग के कहानी की शुरुआत हुई. जहां इसने जेबीटी करने वाली युवती के साथ अवैध संबंधों का सिलसिला शुरू किया और वो युवती की शादी के बाद तक जारी रहा. इस अवैध संबंध के बीच कांटा बन रहे युवती के पति डॉक्टर महासिंह को हटाने के लिए धर्मवीर ने नापाक साज़िश रच डाली.

Advertisement

इस घटना के मास्टरमाइंड धर्मवीर ने इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए सुपारी किलर्स का सहारा लिया था. सुपारी किलर्स को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है लेकिन इसके बावजूद  हत्या की वजह सामने नहीं आ रही थी. यहीं से पुलिस ने जब पड़ताल को तेज किया तब इसके तार हत्या के मास्टरमाइंड धर्मवीर से जुड़े.

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया था कि महासिंह की पत्नी गांव अहीर माजरा गांव की रहने वाली थी. उसके गांव के सरपंच धर्मबीर के साथ अवैध संबंध थे. ऐसे में डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए धर्मबीर ने 25 लाख की शूटरों को सुपारी देकर,सोहना के सिलानी गांव में 7 अगस्त 2012 को हत्या कराई थी. शादी से पहले और उसके बाद तक चले आ रहे अवैध संबंधों का खामियाजा डॉक्टर महासिंह को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement