Advertisement

दिल्ली: उगाही करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

पुलिस ने राजधानी दिल्ली के एक इलाके में उगाही और सट्टेबाजी में करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

पुलिस ने राजधानी दिल्ली के एक इलाके में उगाही और सट्टेबाजी में करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि 27 वर्षीय गुड्डू का गिरोह पश्चिम दिल्ली में सक्रिय है. यह गिरोह इलाके में उगाही और सट्टेबाजी का काम करता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शुक्रवार को विकासपुरी इलाके में गिरोह का सरगना मौजूद है.

Advertisement

पुलिस सूचना मिलते ही हरकत में आ गई और इलाके को घेर लिया. पुलिस ने सूचना के आधार पर चिन्हित जगह पर छापा मारकर गिरोह के सरगना गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि गुड्डू के साथ ही उसके साथी 22 वर्षीय लखन मवार और 23 वर्षीय गौरव को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक छापे की कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस और एक बटन से खुलने वाला चाकू भी बरामद किया है. पुलिस को शक है कि ये तीनों किसी से उगाही करने की तैयारी में थे.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गुड्डू हत्या के एक मामले में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. दिल्ली उच्च न्यायालय में सजा को लेकर उसकी अपील लंबित होने की वजह से उसे जमानत मिल गई थी. लेकिन वो बाहर रहकर भी उगाही और सट्टेबाजी का गिरोह संचालित कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement