Advertisement

ISIS के वीडियो से आजमगढ़ में मची हलचल

आतंक की नर्सरी कहे जाने वाला यूपी का आजमगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है. हालही में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS द्वारा जारी एक वीडियो में दिख रहे आतंकियों में दो आतंकी बड़ा साजिद और अबु राशिद इसी जिले के संजरपुर गांव के रहने वाले हैं.

यूपी का आजमगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है यूपी का आजमगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

आतंक की नर्सरी कहे जाने वाला यूपी का आजमगढ़ एक बार फिर सुर्खियों में है. हालही में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS द्वारा जारी एक वीडियो में दिख रहे आतंकियों में दो आतंकी बड़ा साजिद और अबु राशिद इसी जिले के संजरपुर गांव के रहने वाले हैं. इंडियन मुजाहीदिन का ये आतंकी बटला हाउस कांड में वांछित है. इसके सिर पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा है. वीडियो में ये आतंकी बाबरी मस्जिद, मुजफ्फरनगर और गोधरा दंगे का बदला लेने की बात कह रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, साजिद और राशिक का नाम और चेहरा आने के बाद रिश्तेदार उनके परिजनों को फोन करके पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं है. साजिद के बड़े भाई मो. शाकिर का कहना है की 2008 के बटला हाउस कांड के बाद से उससे कभी कोई संपर्क नहीं हुआ. सुरक्षा एजेंसियां उसके बारे में जानकारी लेती रहती हैं. मुंबई, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और पिछले साल सीरिया में उसके होने और मारे जाने की खबर आई, लेकिन अब नया वीडियो सामने आ गया.

एनआईए के हिट लिस्ट में आजमगढ़ के ही संजरपुर गांव से 6 आतंकी मोस्ट वांटेड हैं. इसमे 10 लाख का इनामी एक और आतंकी डॉ. शाहनवाज है. उसके पिता शादाब उर्फ मिस्टर का कहना है कि इतने सालों से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. उनका दूसरा बेटा मो. सैफ बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ा था. आतंकी घटनाओं में संजरपुर का नाम आने से यहां के लोग परेशान हैं. वे इसे साजिश मानते हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों की इस गांव पर नजर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement