Advertisement

राजस्थानः कोटा में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस कांस्टेबल पर आरोप

कोटा में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. कुछ बदमाश गाड़ी में सवार होकर एक मंदिर के पास आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से घबराकर गोल्डी और उसके साथी ने पास की नहर में छलांग लगा दी.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • कोटा,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

राजस्थान के कोटा शहर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग हो गई जिसमें एक शख्स घायल हो गया. इस गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई. फायरिंग में कोटा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल का नाम सामने आया है. हालांकि उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.

वारदात कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र की है. फायरिंग में घायल हुए शख्स ने जमीन के सौदे को लेकर पुलिस अधिकारियों पर भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. घायल अभिषेक शर्मा उर्फ गोल्डी के अनुसार वह अपने एक साथी के साथ मंदिर के पास बैठा था. तभी कोटा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र मलिक ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

Advertisement

इस दौरान कुछ बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से घबरा कर गोल्डी और उसके साथी ने पास की नहर में छलांग लगा दी. नहर में पानी कम होने की वजह से गोल्डी के सिर और हाथ में भी चोट लग गई. बदमाशों ने पास खड़ी गोल्डी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी.

सूचना मिलने पर गुमानपुरा और नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल गोल्डी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोल्डी ने बताया कि उसका जमीन को लेकर एक विवाद चल रहा है जिसमें हेड कांस्टेबल रवींद्र मलिक उसे धमका रहा है. उसी हेड कांस्टेबल ने बीजेपी नेता असलम शेरखान उर्फ चिंटू और उसके गुर्गों से फायरिंग करवाई है.

घायल का आरोप है कि हेड कान्स्टेबल मलिक उसे जान से मारना चाहता है. साथ ही घायल ने पुलिस के कुछ अधिकारियों पर भी कई संगीन आरोप लगाए. फिलहाल पुलिस को मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

नयापुरा थाने के एसएचओ विजय शंकर शर्मा ने बताया कि फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है. अभी उससे पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी. प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आ रहा है. जिस व्यक्ति के ऊपर फायरिंग हुई उसे गोली नहीं लगी है, लेकिन उसे चोटें आई हैं. पूरे शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement