Advertisement

कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय ने कोटेक महिंद्रा बैंक के एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि पकड़ा गया मैनेजर एक बड़े हवाला नेटवर्क की मदद कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक उसने अब तक 34 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

ईडी और आयकर विभाग की टीम आरोपी मैनेजर से पूछताछ कर रही है ईडी और आयकर विभाग की टीम आरोपी मैनेजर से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने कोटेक महिंद्रा बैंक के एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. माना जा रहा है कि पकड़ा गया मैनेजर एक बड़े हवाला नेटवर्क की मदद कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक उसने अब तक 34 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

ईडी की टीम ने छापा मारकर एक कोटेक महिन्द्रा बैंक के मैनेजर आशीष को गिरफ़्तार कर लिया है. आरोप है कि आशीष बड़े हवाला नेटवर्क की मदद कर रहा था. जानकारी के मुताबिक़ अब तक उसने 34 करोड़ रूपये का घोटाला किया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैंक मैनेजर के संबंध गुजरात के चर्चित व्यापारी और हवाला ऑपरेटर पारसमल लोढ़ा से भी थे. ईडी की टीम को शक है कि रोहित टंडन के पास मिले पैसे में भी मैनेजर का हाथ हो सकता है. इस मामले में ईडी बैंक नोट सीरीज़ से मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मैनेजर आशीष ने बैंक में कई फ़र्ज़ी अकाउंट खुलवाने में मदद की थी. उसने आरटीजीएस के ज़रिये पैसे कम्पनियों में भी ट्रांसफ़र किये थे. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम कोर्ट में मैनेजर के रिमांड की मांग करेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement