Advertisement

लखीमपुर गैंगरेप केस में बोले SP- आंखें फोड़ने और जीभ काटने का आरोप गलत

लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार ने गैंगरेप मामले में लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने की बात को खारिज किया है. एसपी ने कहा कि लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने का कोई मामला नहीं है.

लखीमपुर खीरी में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप (फाइल फोटो-PTI) लखीमपुर खीरी में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप (फाइल फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखीमपुर,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

  • आंख फोड़ने और जीभ काटने की बात पुलिस ने की खारिज
  • परिजनों ने बच्ची से गैंगरेप और क्रूरता का लगाया है आरोप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप और क्रूरता के मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सफाई दी है. लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार ने गैंगरेप मामले में लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने की बात को खारिज किया है. एसपी ने कहा कि लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने का कोई मामला नहीं है.

Advertisement

एसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. गन्ने के खेत में बॉडी मिली है और आंख के पास खरोंच की वजह से खून आया है. जबकि गला दबाने की वजह से जीभ दबी हुई मिली है. पोस्टमॉर्टम के मुताबिक दोनों बातें गलत हैं कि आंख फोड़ी गई या जीभ काटी गई.

लखीमपुर केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, 13 साल की लड़की का मिला था शव

परिजनों का क्या है आरोप

वहीं परिजनों का आरोप है कि 13 साल की बच्ची के साथ न सिर्फ बदमाशों ने गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं. छात्रा के गले में पट्टा डालकर उसे घसीटा गया था. बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी का शव उन्हें गन्ने के खेत में मिला. दरिंदों ने बच्ची की आंखें फोड़ दी थीं. उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था. हैवानों ने बच्ची की जीभ भी काट डाली थी. पिता का कहना था कि उन्हें जिन लोगों पर शक है वो सब घटनास्थल के पास मौजूद थे. मगर जैसे हम लोग मौके पर पहुंचने वाले थे, सब फरार हो गए.

Advertisement

यूपी: लखीमपुर खीरी की घटना पर मायावती का वार, कहा- बीजेपी-सपा में फर्क ही क्या रहा?

बच्ची के चाचा ने जगदीश, संतोष और संजय नाम के तीन युवकों पर इसका आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बच्ची खेत पर गई थी वहां पर इसे जगदीश, संतोष और संजय मिले. बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है, फिर उसकी आंखें फोड़ दी गईं और उसे मार डाला गया है. फिलहाल, परिजनों के बयान पर ईसानगर थाने में लखीमपुर पुलिस ने संतोष यादव और संजय गौतम नाम के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

गैंगरेप की पुष्टि

लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ हो रही है. पता किया जा रहा है कि इसमें कोई और कौन शामिल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement