Advertisement

बिहार: लश्कर के संदिग्ध आतंकी को NIA ने किया गिरफ्तार

एनआईए की एक टीम ने बिहार के गोपालगंज से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एनआईए ने यूपी के वाराणसी और ओडिशा के कटक से एक-एक संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था.

बिहार के गोपालगंज से हुई गिरफ्तारी बिहार के गोपालगंज से हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने बिहार के गोपालगंज से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एनआईए ने यूपी के वाराणसी और ओडिशा के कटक से एक-एक संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था. एनआईए ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मृत्युजंय कुमार चौधरी ने बताया कि एनआईए की एक टीम ने जादोपुर चौक से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त को गिरफ्तार किया है. वह यहां सरैया मोहल्ले में अपने मामा के घर रहता था. धन्नू मूल रूप से सारण जिले के नगर थाने के अखौर गांव का रहने वाला है.

Advertisement

धन्नू राजा एक राष्ट्रीय पार्टी के छात्र संगठन का नेता भी बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने किसी एक मामले में वाराणसी से लश्कर-ए-तैयबा के एजेंट अब्दुल नईम शेख को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद धन्नू का नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई है. एनआईए उसे लेकर पटना गई है.

इसस पहले ओडिशा के कटक से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादी को उसके घर से गिरफ्तार किया था. कोलकाता से आए एनआईए की छह लोगों की टीम ने संदिग्ध आतंकवादी अख्तर हुसैन खान के घर पर छापा मारकर धर दबोचा. एक घंटे तक लंबी पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरपी शर्मा ने बताया था कि कोलकाता से एनआईए की एक टीम पहुंची. टीम ने शहर के बाहरी इलाकों में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि हो सकता है टीम के पास कुछ खुफिया सूचना हो, जिसके आधार पर उन्होंने यह छापेमारी की है. अन्य सूचना देने से उन्होंने इंकार कर दिया था.

Advertisement

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आंतकी को गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध आतंकी की पहचान अब्दुल नइम शेख के रूप में हुई थी. उसके पास अहम स्थानों की तस्वीरें, वीडियो और नक्शे मिले हैं. संदिग्ध मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी पिछले कुछ महीनों से खूफिया एजेंसियों के निशाने पर था. ये आतंकी हैदराबाद में हुए धमाकों का आरोपी भी है. साल 2014 में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद से खुफिया एंजेसियों को इसकी तलाश थी. एनआईए द्वारा पूछताछ में उसने अपने कई साथियों के नाम बताए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement